साउथ कोरिया में प्लेन क्रैश, 179 की मौत, लैंडिग गियर में खराबी से रनवे पर फिसला दीवार से टकराया; Video
By: Sandeep Gupta Sun, 29 Dec 2024 2:15:15
रविवार को साउथ कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा हुआ। बैंकॉक से आ रही जेजू एयर की फ्लाइट लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में विमान में सवार 181 यात्रियों में से 179 लोगों की जान चली गई। साउथ कोरियाई न्यूज एजेंसी योनहाप के मुताबिक, लैंडिंग के समय प्लेन के लैंडिंग गियर में खराबी आ गई थी। इसके चलते विमान को बिना लैंडिंग गियर के आपात स्थिति में उतारना पड़ा। लैंडिंग के बाद प्लेन रनवे पर फिसलते हुए एयरपोर्ट की बाउंड्री फेंस से टकरा गया और क्रैश हो गया।
BREAKING: Video shows crash of Jeju Air Flight 2216 in South Korea. 181 people on board pic.twitter.com/9rQUC0Yxt8
— BNO News (@BNONews) December 29, 2024
प्लेन में कितने लोग थे सवार?
विमान में कुल 181 लोग थे, जिनमें 6 क्रू मेंबर और 175 यात्री शामिल थे। इनमें से ज्यादातर यात्री साउथ कोरियाई नागरिक थे। इसके अलावा थाईलैंड के दो नागरिक भी विमान में मौजूद थे। हादसा भारतीय समयानुसार सुबह 5:37 बजे (लोकल समय सुबह 9:07 बजे) हुआ। मुआन एयरपोर्ट के दमकल अधिकारी ने बताया कि प्लेन में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। अब तक 2 लोगों को जीवित बचा लिया गया है। बचाव कार्य अभी भी जारी है, और विमान के पिछले हिस्से में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है।
हादसे का वीडियो
इस भयावह हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जेजू एयरलाइंस का विमान एयरपोर्ट पर रेंग रहा है। विमान फेंसिंग से टकराने के बाद जोरदार धमाके के साथ आग के गोलों में बदल गया। हादसे के बाद पूरे एयरपोर्ट परिसर में आग और काले धुएं का गुबार फैल गया। हादसे के बाद मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सभी लोकल और इंटरनेशनल फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है।