पंजाब के पटियाला में बुधवार देर रात हलोताली के नजदीक बदमाशों का आतंक देखने को मिला जहां बुलेट बाइक पर काम से घर लौट रहे पूर्व सरपंच के बेटे का तेजधार हथियारों से कत्ल कर दिया गया। थाना भादसों पुलिस ने मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक फिलहाल कत्ल के पीछे की रंजिश साफ नहीं हो सकी है। पुलिस ने वारदात वाली जगह के नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी कब्जे में लेकर जांच तेज कर दी है, जिससे जल्द आरोपियों तक पहुंचा जा सके।
मामले के जांच अधिकारी थाना भादसों के प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि सुखचैन दास (35) पूर्व सरपंच जगदीश दास का बेटा था और कस्बा चहल के नजदीक एक प्राइवेट फर्म में करीब 10 वर्षों से सुपरवाइजर के तौर पर कार्यरत था। रोजाना की तरह बुधवार रात नौ बजे जब वह बुलेट बाइक पर काम से घर लौट रहा था तो रास्ते में गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर पहले सुधेवाल चौ के नजदीक उसका तेजधार हथियारों के साथ कत्ल कर दिया गया। हत्यारे साथ में युवक का बुलेट मोटरसाइकिल भी ले गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। अब तक की जांच में सामने आया है कि आरोपी दो थे और वह दोनों भी बुलेट मोटरसाइकिल पर ही आए थे। जिन्होंने छुरे जैसे तेजधार हथियार से युवक के पेट में बाईं तरफ एक ही जोरदार वार किया। रक्त स्राव अधिक होने से युवक की मौत हो गई।