एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में मिला सांप, यात्रियों में मचा हड़कंप

By: Priyanka Maheshwari Sun, 11 Dec 2022 09:41:15

एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में मिला सांप, यात्रियों में मचा हड़कंप

दुबई जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में शनिवार को उस समय हडकंप मच गया जब कार्गो होल्ड में सांप मिला। कालीकट से दुबई जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की बोइंग बी-737-800 फ्लाइट ने निर्धारित समय के अनुसार उड़ान भरी और दुबई हवाई अड्डे पर उतरने के बाद कर्मचारियों ने विमान में सांप होने की सूचना दी।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एएनआई को बताया, एयर इंडिया एक्सप्रेस B737-800 विमान VT-AXW संचालित उड़ान IX-343 (कालीकट-दुबई) दुबई पहुंचने पर कार्गो होल्ड में एक सांप मिला। यात्रियों को सुरक्षित रूप से विमान से उतार लिया गया और अगले ऑपरेशन से पहले विमान को ठीक से फ्यूमिगेट किया गया।

DGCA कर रहा मामले की जांच

DGCA के एक अन्य अधिकारी ने एएनआई को बताया, 'यात्रियों को सुरक्षित रूप से विमान से उतार लिया गया था और हवाई अड्डे की अग्निशमन सेवाओं को सूचित कर दिया गया था। विमान को पूरी तरह से खाली कराया गया और उसकी जांच की गई। विमानन नियामक निकाय, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने घटना के संबंध में विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।'

विमानन निकाय ने कहा, 'डीजीसीए के अधिकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान में सांप की घटना की जांच कर रहे हैं।'

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com