पंजाब के लुधियाना में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां एक पुलिसवाले की तेज रफ्तार गाड़ी ने बच्चे को टक्कर मार उसकी जान ले ली। पहले तो पुलिसवाले ने भागने की कोशिश की, मगर भीड़ होने के कारण वह भाग नहीं सका, जिसके बाद उसने खुद ही बच्ची को उठाया और गाड़ी से निजी अस्पताल ले गया, जहां से बच्ची को सीएमसी अस्पताल रेफर किया गया। सीएमसी अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि बच्ची के परिवार वालों को तुरंत बता दिया गया था कि बच्ची सीएमसी अस्पताल में है, जहां उसकी मौत हो चुकी है। परिवार वालों से बात करने के बाद धरना समाप्त करवा दिया है। अगर परिवार वाले कोई कार्रवाई करवाना चाहेंगे तो कार्रवाई की जाएगी।
बच्ची की पहचान गोपाल नगर निवासी देविका (6) के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद बच्ची के परिजन गोपाल नगर चौक पर इकट्ठे हो गए। जब उन्हें बच्ची की जानकारी नहीं मिली तो उन्होंने चौक पर जाम लगा दिया। करीब दो घंटे तक धरना प्रदर्शन चलता रहा और पुलिस पर आरोप लगते रहे। सूचना के बाद इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार पुलिस टीम के साथ पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझा कर धरना समाप्त करवाया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।
इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि जसपाल सिंह ड्यूटी पर किसी काम से गया था, जब वह अपनी कार से थाने वापस आ रहा था तो गोपाल नगर चौक के पास एक महिला अचानक गाड़ी के आगे आ गई। उसे बचाने के चक्कर में जसपाल की कार से 6 साल की देविका टकराकर बुरी तरह से घायल हो गई। जसपाल ने बच्ची को गाड़ी में सीएमसी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई।