अंतिम समय में सिद्धू मूसेवाला के पिता ने दिया उनकी मूंछों को ताव, वीडियो देख लोग बोले-वसदा रह सिद्धू

By: Priyanka Maheshwari Tue, 31 May 2022 4:24:57

अंतिम समय में सिद्धू मूसेवाला के पिता ने दिया उनकी मूंछों को ताव, वीडियो देख लोग बोले-वसदा रह सिद्धू

फेमस पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose wala) के पैतृक गांव में मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार हुआ। पूरे गांव में दुख का माहौल है। हर कोई गम में डूबा है। सिद्धू की मौत से हर कोई गमजदा है। लोगों में गुस्सा भी है। सिद्धू के कई वीडियो शेयर हो रहे हैं। इसी बीच उनके पिता का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सिद्धू का शव रखा हुआ है। पिता उसे अंतिम बार देखकर रो रहे हैं। लेकिन इसी बीच उस सिद्धू की मूछों को ताव दे रहे हैं जो हमेशा गानों में अपनी मूछों को ताव खुद देता था। पिता नहीं चाहते कि अंतिम बार उसकी शान गिरे। जब यूजर्स ने सिद्धू के पिता को उनकी मूंछों को ताव देते हुए वाला वीडियो देखा तो वो भावकु हो गए। यूजर्स ने वीडियो में कमेंट कर लिखा- वसदा रह सिद्धू। पंजाबी में अगर किसी को लंबी उम्र की दुआ देने होती है, तो बोला जाता है, जिउंदा-वसदा रह। यानी कि जीता रह और लोगों के दिलों में बसता रह।

लोग लंबी-लंबी लाइनें लगाकर उनके अंतिम दर्शन के लिए वहां पहुंचे। यहां तक कि उन्होंने सिद्धू मूसेवाला की टीशर्ट भी पहन रखी थी। जैसे कि इनकी टी शर्ट पर लिखा है, 'तेरा मशहूर होना भी भाई तेरे लिए गुनाह हो गया।'

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com