पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर फिर से विवादित बयान दिया है। उन्होंने भारतीय सेना को इस हमले के लिए लापरवाही का जिम्मेदार ठहराया है और साथ ही मीडिया की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं। शाहिद अफरीदी का कहना है कि भारतीय मीडिया ने इस घटना को लेकर जो कवरेज दी, वह पूरी तरह से पूर्वाग्रहित थी। अफरीदी ने इस हमले में 26 लोगों की मौत पर चुटकी लेते हुए कहा कि भारत में अगर एक पटाखा भी फटता है तो उसे पाकिस्तान से जोड़ दिया जाता है।
"भारत में पटाखा फटता है तो पाकिस्तान को दोषी ठहराया जाता है"
शाहिद अफरीदी ने समा टीवी पर एक शो के दौरान कहा, "भारत में अगर पटाखा भी फटता है, तो कहा जाता है कि पाकिस्तान ने किया। तुम्हारी 8 लाख की सेना कश्मीर में तैनात है और यह हमला हो गया, इसका मतलब तुम लोग नालायक हो, निकम्मे हो कि सुरक्षा नहीं दे सके।"
मीडिया और बॉलीवुड पर निशाना
अफरीदी ने भारतीय मीडिया की आलोचना करते हुए कहा, "मुझे हैरानी होती है कि हमले के सिर्फ एक घंटे बाद उनका मीडिया बॉलीवुड बन गया। खुदा के लिए, हर चीज को बॉलीवुड मत बना दो। मैं हैरान था, लेकिन बाकी मैं इस स्थिति का मजा ले रहा था, क्योंकि वे जो बातें कर रहे थे, वो समझ से परे थीं।"
भारतीय क्रिकेटर्स पर भी हमला
इसके बाद शाहिद अफरीदी ने भारतीय क्रिकेटर्स पर भी निशाना साधा, जो इस हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके बयान का स्पष्ट संकेत भारतीय क्रिकेटरों की तरफ था। अफरीदी ने कहा, "देखो इनकी सोच, ये खुद को पढ़े-लिखे लोग कहते हैं। दो क्रिकेटर्स जो भारत से इतने सालों तक क्रिकेट खेल चुके हैं, एंबेसडर रह चुके हैं, टॉप क्रिकेटर्स रह चुके हैं, वे पाकिस्तान के खिलाफ बोल रहे हैं। भाई, पाकिस्तान क्यों? क्या कोई सबूत है?"
पहलगाम आतंकी हमला
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन वैली में हुए इस आतंकी हमले में 25 पर्यटकों समेत कुल 26 लोगों की मौत हुई थी। इस हमले में आतंकियों ने विशेष रूप से हिंदू समुदाय के लोगों को निशाना बनाया था, जिससे कश्मीर में तनाव और बढ़ गया।