पाकिस्तान की नापाक हरकत, संयुक्त राष्ट्र को पत्र लिख उठाई कश्मीर में 370 फिर से बहाल करने की मांग

By: Ankur Thu, 05 Aug 2021 2:33:32

पाकिस्तान की नापाक हरकत, संयुक्त राष्ट्र को पत्र लिख उठाई कश्मीर में 370 फिर से बहाल करने की मांग

भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान कश्मीर को लेकर भारत के मामलों में लगातार दखल अंदाजी करता हैं। एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक हरकत सामने आई और जहर उगलते हुए उसने संयुक्त राष्ट्र को पत्र लिख कश्मीर में 370 फिर से बहाल करने की मांग की हैं। भारत द्वारा संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को निरस्त करने के दो साल पूरे होने पर पाकिस्तान के मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और संयुक्त राष्ट्र महासचिव को इस पत्र के माध्यम से जानकारी दी है।

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक बयान के अनुसार विदेश मंत्री कुरैशी ने अपने पत्र में इस बात पर जोर दिया है कि कश्मीर मसले पर आपसी बातचीत के लिए अनुकूल माहौल बनाने की जिम्मेदारी भारत पर बनी हुई है। पत्र में कहा गया है कि ऐसा माहौल बनाने के लिए, भारत को जम्मू और कश्मीर में लगाए गए सभी एकतरफा और अवैध नियमों को तत्काल हटाना चाहिए। जिसमें कि जम्मू-कश्मीर में पांच अगस्त 2019 को और उसके बाद शुरू किए गए जनसांख्यिकीय परिवर्तनों को रद्द करना भी शामिल है।

पत्र में लिखा गया है कि दक्षिण एशिया में स्थायी शांति के लिए प्रासंगिक यूएनएससी प्रस्तावों और कश्मीरी लोगों की इच्छाओं के अनुसार जम्मू और कश्मीर विवाद का उचित समाधान आवश्यक है। कुरैशी ने अपने पत्र में कश्मीरियों के अधिकार संबंधित प्रस्तावों के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए यूएनएससी को अपने दायित्व को पूरा करने के लिए भी कहा।

ये भी पढ़े :

# उत्तरप्रदेश : 10 हजार रुपये घूस लेते ACB के रंगे हाथ पकड़ा गया लेखपाल, पहुंचा जेल

# हर मुद्दे पर फेल रही योगी सरकार, सपा को 400 सीटें जिताएगी यूपी की जनता : अखिलेश यादव

# HURL में निकली नॉन-एग्जीक्यूटिव पद पर नौकरियां, आवेदन करने का शुल्क है 300 रूपये

# मध्य प्रदेश में निकली असिस्टेंट मैनेजर पद पर नौकरियां, 15 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

# रक्षाबंधन पर है ट्रेवल का प्लान तो उससे पहले जानें कहां जरूरी है RT-PCR रिपोर्ट या वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com