बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन: 6 से 12 साल के बच्चों को Covaxin का दूसरा डोज लगा, 2 से 6 साल वालों को अगले हफ्ते लगेगी दूसरी डोज

By: Pinki Mon, 19 July 2021 11:13:12

बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन: 6 से 12 साल के बच्चों को Covaxin का दूसरा डोज लगा, 2 से 6 साल वालों को अगले हफ्ते लगेगी दूसरी डोज

बच्चों की कोरोना वैक्सीन पर चल रहे ट्रायल को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। ट्रायल में शामिल 6 से 12 साल के बच्चों को दिल्ली AIIMS में कोवैक्सिन का दूसरा डोज दिया गया है। वहीं, 2 से 6 साल के बच्चों को दूसरी डोज देने की तैयारी भी पूरी हो चुकी है। खबर है कि अगले सप्ताह 2-6 साल की आयु के जो बच्चे ट्रायल में शामिल हैं उन्हें वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जाएगी। भारत बायोटेक जुलाई के आखिर तक ट्रायल की अंतरिम रिपोर्ट जारी कर सकती है। इससे बच्चों पर वैक्सीन के असर का मोटे तौर पर अंदाजा लग जाएगा।

इससे पहले एम्स निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने सितंबर तक बच्चों के लिए वैक्सीन उपलब्ध होने की उम्मीद जताई थी। तीसरी लहर की चेतावनी के बीच 12 मई को सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने कोवैक्सीन को बच्चों पर ट्रायल की सिफारिश की थी। गंभीरता और हालातों को देखते हुए इसके बाद ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने ट्रायल को मंजूरी दी थी।

जायडस कैडिला की वैक्सीन का ट्रायल लगभग पूरा

बच्चों के लिए बनाई जा रही जायडस कैडिला की वैक्सीन का ट्रायल भी लगभग पूरा हो चुका है। कोविड वर्किंग ग्रुप के अध्यक्ष डॉ एनके अरोड़ा ने बताया था कि जुलाई के आखिर तक या अगस्त की शुरुआत में 12 से 18 साल उम्र के बच्चों को टीका लगना शुरू हो सकता है।

ये भी पढ़े :

# दिल्ली में मिले इस साल के सबसे कम कोरोना मामले, 0.06 फीसदी रह गई संक्रमण दर

# मस्ती के मूड में नोरा फतेही ने यूँ हिलाई कमर, बार-बार देखा जा रहा video

# टोंक : पिकअप से भिडंत में हुई बाइक सवार की मौत, एम्बुलेंस की देरी से लोग हुए नाराज

# नेट पर्पल साड़ी में नजर आई श्वेता तिवारी, तस्वीरें देख फैन्स बोले - 'सो ब्यूटीफुल'

# दिशा पटानी की परफेक्ट 'backflip' देख हर कोई हुआ हैरान, वीडियो ने मचाई धूम

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com