उत्तरप्रदेश : सपा सांसद बर्क का विवादित बयान, कहा- कोरोना को खत्म करने के लिए मांगनी पड़ेगी अल्लाह के सामने गिड़गिड़ाकर माफी

By: Ankur Thu, 03 June 2021 7:01:08

उत्तरप्रदेश : सपा सांसद बर्क का विवादित बयान, कहा- कोरोना को खत्म करने के लिए मांगनी पड़ेगी अल्लाह के सामने गिड़गिड़ाकर माफी

कोरोना का कहर सभी के लिए परेशानी बना हुआ हैं लेकिन इस महामारी के दौर में भी नेतागण सियासत करने से बाज नहीं आ रहे हैं और कोरोना को लेकर भी कई विवादित बयान देते नजर आ रहे हैं। समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने भी विवादित बयान दिया जिसमें कहा कि 'अल्लाह के सामने गिड़गिड़ाकर माफी मांगने से ही कोरोना खत्म होगा'। इससे पहले भी मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने भी विवादित बयान दिया था जिसमें कहा था कि बीजेपी सरकार ने अपने 7 साल के कार्यकाल में शरीयत से इतनी छेड़छाड़ की है जिसकी वजह से करोना बीमारी और आंधी तूफ़ान जैसे तमाम आसमानी आफ़तें सामने आ रही हैं।

समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने विवादित बयान देकर कहा है कि कोरोना कोई बीमारी नहीं है। करोना अगर बीमारी होती तो दुनिया में इसका इलाज होता। यह बीमारी सरकार की गलतियों की वजह से अजादे इलाही है जो कि अल्लाह के सामने रोकर गिड़गिड़ाकर माफी मांगने से ही खत्म होगी। एसपी सांसद ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा सरकार ने शरीयत से ही छेड़छाड़ नहीं की है बल्कि अपनी सरकार में लड़कियों को पकड़वाकर बलात्कार करवाने, मॉब लिचिंग और तमाम जुल्म ज्यादतियां की है जिसकी वजह से करोना जैसी आसमानी आफ़त सामने है।

उन्होंने आगे कहा, "हमने मुस्लिमों के लिए मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज पढ़ने और दुआ करने के लिए सरकार से मांग भी की थी लेकिन सरकार ने हमारी मांग नहीं मानी। सरकार और सरकार की गलत पॉलिसियों की वजह से आज तमाम आसमानी आफतें आ रही हैं। वैक्सीन के विरोध को लेकर कहा की वह और तमाम उलेमा और मौलवी पहले ही फतवा देकर वैक्सीन के टेस्ट को लेकर सवाल उठा चुके हैं। अगर वेक्सीन टेस्टेड है तो लगवाने में कोई गुरेज नहीं है।

ये भी पढ़े :

# चिरंजीवी योजन में जयपुर के बाद दूसरे स्थान पर रहा चित्तौड़गढ़, 99405 का हुआ रजिस्ट्रेशन

# जोधपुर : 'वैक्सीनेशन आपके द्वार' के तहत 101 वर्षीय बुजुर्ग ने अपने ही घर में लगवाई कोरोना वैक्सीन

# हरियाणा को सता रहा ब्लैक फंगस, बुधवार को नौ मौतों के साथ अब तक 84 ने गंवाई जान

# दिल्ली में घटता संक्रमण, पिछले 24 घंटे में मिले 487 नए कोरोना मरीज; 45 की हुई मौत

# उत्तरप्रदेश : परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, तालाब में डूबने से हुई पांच बच्चों की मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com