महाकुंभ में लगी आग तो सपा ने योगी सरकार पर साधा निशाना, आगे ऐसी दुर्घटना न हो...

By: Sandeep Gupta Sun, 19 Jan 2025 6:13:11

 महाकुंभ में लगी आग तो सपा ने योगी सरकार पर साधा निशाना, आगे ऐसी दुर्घटना न हो...

प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में आज रविवार (19 जनवरी) को दोपहर बाद एक बड़ी आग की घटना सामने आई। यह आग महाकुंभ मेला के सेक्टर 19 में लगी, जिससे मेला क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर से भी देखा जा सकता था, जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गईं, लेकिन इस आग की चपेट में कई टेंट जलकर खाक हो गए।

महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी इस आग को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) ने योगी सरकार पर निशाना साधा। सपा की मीडिया सेल ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट किया, जिसमें लिखा गया, 'महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने से कई टेंट जलने और आग के तेजी से बढ़ने की सूचना है। भाजपा सरकार से अपील है कि तत्काल राहत कार्य तेज किए जाएं और कोई हताहत न हो, इसका ध्यान रखा जाए। मेला क्षेत्र प्रबंधन का जो ढिंढोरा सीएम योगी पीट रहे थे, क्या यह वही व्यवस्था है? सच्चाई यह है कि सीएम योगी ने सिर्फ ढिंढोरा पीटा और भ्रष्टाचार किया, बाकी सुरक्षा व्यवस्था राम भगवान भरोसे है।'

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'महाकुंभ मेले में लगी आग का तुरंत गंभीरता से संज्ञान लिया जाए और आगे ऐसी दुर्घटनाएँ न हों, इसे सुनिश्चित किया जाए।'

इस हादसे पर प्रयागराज के डीएम रविन्द्र कुमार मंदार ने बताया कि सेक्टर 19 में गीता प्रेस के पास आग लगने की सूचना मिली थी, लेकिन कोई भी जनहानी की सूचना नहीं है। उन्होंने कहा, 'आग पर काबू पा लिया गया है। शाम करीब 4:30 बजे आग लगने की सूचना मिली थी और स्थिति नियंत्रण में है।'

इसी बीच सूचना निदेशक शिशिर कुमार ने बताया कि आग में किसी भी श्रद्धालु को कोई चोट नहीं आई है और सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर लिखा, 'प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ-2025 के सेक्टर 19 (तुलसी मार्ग) में हुए अग्निकांड के संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का दल घटनास्थल पर मौजूद है। साधु-संतों और श्रद्धालुओं की हर संभव मदद की जा रही है और सरकार पूरे प्रकरण पर गंभीर नजर रख रही है। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।'

ये भी पढ़े :

# महाकुंभ में भीषण आग, कई शिविर जलकर राख, CM योगी ने लिया घटना का संज्ञान

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com