क्रीमिया ब्रिज ब्लास्ट के बाद बौखलाया रूस, यूक्रेन पर किए ड्रोन से हमले, 100 टाउन की बिजली गुल

By: Priyanka Maheshwari Mon, 17 Oct 2022 4:16:54

क्रीमिया ब्रिज ब्लास्ट के बाद बौखलाया रूस, यूक्रेन पर किए ड्रोन से हमले, 100 टाउन की बिजली गुल

रूस ने सोमवार को फिर से यूक्रेन पर हमले किए हैं। यूक्रेन के पीएम ने दावा किया है कि रूसी सैनिकों ने उनके तीन रीजनों पर ड्रोन से हमले किए हैं। इस अटैक में उनके कई महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्टर तबाह हो गए हैं। इतना ही नहीं, इस हमले में करीब 100 टाउन की बिजली गुल हो गई है। बता दे, क्रीमिया ब्रिज के ब्लास्ट के बाद रूस बौखला गया है। लिहाजा रूसी सैनिक यूक्रेन पर एक के बाद एक हमले कर रहे हैं।

एजेंसी के मुताबिक रूस ने सोमवार की सुबह राजधानी कीव के केंद्र पर ड्रोन से हमले किए। ये हमलें उस वक्त हुए, जब लोग घरों से बाहर थे। बताया जा रहा है कि हमले भीड़भाड़ वाले इलाके में किए गए हैं। इसके साथ ही यूक्रेन के कई शहरों में रूसी सेना ने गोलाबारी भी की है। रूस ने एक सप्ताह में दूसरी बार पूरे यूक्रेन में हमले किए हैं।

एजेंसी के मुताबिक सेंट्रल कीव में धमाकों के बाद यूक्रेनी सेना ने ड्रोन को मार गिराने की कोशिश की। इसके लिए ड्रोन पर कई फायर किए गए।

यूक्रेन के प्रेसिडेंट ऑफिस के एक अधिकारी ने बताया कि कीव में एक आवासीय इमारत पर हुए हमले में 3 लोग मारे गए हैं। जबकि कुछ इमारतों को भी भारी नुकसान हुआ है। आपातकालीन सेवा के कर्मचारी आग बुझाने के लिए मशक्कत कर रहे हैं।

यूक्रेन ने कहा कि ये अटैक ईरान द्वारा तैयार 'आत्मघाती ड्रोन' द्वारा किए गए हैं। जो पहले अपने टारगेट पर जाते हैं और वहां विस्फोट करते हैं। उधर, रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने पूरे यूक्रेन में सैन्य ठिकानों और एनर्जी के इंफ्रास्ट्रक्चर बड़ा हमला किया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com