केरल के पलक्कड़ जिले में सोमवार सुबह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के एक कार्यकर्ता की उसकी पत्नी के सामने बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान एस संजीत (27) के रूप में हुई है। भाजपा जिलाध्यक्ष केएम हरिदास ने मौत के लिए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की राजनीतिक शाखा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं, पुलिस ने इस मामले को लेकर कहा कि संजीत के शरीर पर चाकू के 50 से अधिक घाव मिले हैं। हत्या के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस पूरे इलाके पर कड़ी नजर बनाए हुए है। मामले में जांच जारी है।
Kerala | An RSS worker hacked to death in Palakkad around 9 am today; attacked while traveling with his wife. Details awaited, as per Police
— ANI (@ANI) November 15, 2021
घटना आज सुबह करीब 9 बजे मांबरम में हुई। संजीत अपनी पत्नी के साथ जा रहे थे तभी एक कार में आए चार लोगों ने संजीत की बाइक रोकी और धारदार चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान उन्होंने करीब 50 चाकू मारा। हमले के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। खून से लतपथ अवस्था में संजीत को देख कुछ स्थानीय लोग आगे आए और उसे अस्पताल भेजने में मदद की। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। पुलिस को शक है कि ये हमला राजनीतिक रंजिश में किया गया है।