तमिलनाडु में हुआ सड़क हादसा, वीसीके पार्टी के 3 कार्यकर्ताओं की मौत, 14 अन्य घायल

By: Rajesh Bhagtani Sat, 27 Jan 2024 10:37:41

तमिलनाडु में हुआ सड़क हादसा, वीसीके पार्टी के 3 कार्यकर्ताओं की मौत, 14 अन्य घायल

चेन्नई। तमिलनाडु के सलेम-वृद्धाचलम हाईवे पर शनिवार को नाराइयुर में एक वैन और लॉरी के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में विदुथलाई चिरुथिगल काची (वीसीके) के तीन कार्यकर्ताओं की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। मृतकों की पहचान एन. उथिराकुमार (29), वी. युवराज (17) और ए. अंबु सेलवन के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि वीसीके के 25 कार्यकर्ता शुक्रवार शाम तिरुचि के पास सिरुगनूर में एक पार्टी सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद वैन में कुड्डालोर जिले के भुवनगिरी से विल्लियानूर लौट रहे थे।

शनिवार रात करीब 2.50 बजे जब वाहन नाराइयुर के पास था, तब चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वाहन विपरीत दिशा से आ रही एक लॉरी से टकरा गया। वेप्पुर से पुलिस और अग्निशमन एवं बचाव सेवा कर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया। घायलों को वृद्धाचलम, वेप्पुर और पेरम्बलुर सरकारी अस्पतालों में ले जाया गया।

लॉरी ड्राइवर के सेंथिल गावस्कर (37) को पांडिचेरी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीआईएमएस) रेफर किया गया है। जबकि वैन ड्राइवर एस चिरंजीवी (26) को तिरुचि जीएच रेफर किया गया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com