हरियाणा के नूंह में भीषण सड़क हादसा, हाइवा की चपेट में आया ऑटो, 7 लोगों की मौत
By: Priyanka Maheshwari Fri, 22 July 2022 7:50:39
हरियाणा के नूंह (मेवात) जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा एक ऑटो के तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से हुआ। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार, ऑटो में 7 लोग सवार थे। उसी समय तेज रफ़्तार हाइवा पलटकर ऑटो पर जा गिरी। हादसे के बाद आसपास के लोग दौड़े और मौके पर पहुंचकर देखने के बाद जानकारी पुलिस को दी। यह घटना पुन्हाना के बिछोर थाना क्षेत्र में तकरीबन तीन बजे के करीब हुई। आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से हाइवा को हटाया और शव निकाले। मेवात पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाए। पुलिस का कहना है कि इस घटना में सात लोगों की मौके पर ही मौत हुई है। इस पूरे मामले की गहनता से तफ्तीश की जा रही है।