बिहार में कुशेश्वरस्थान और तारापुर सीट पर 30 अक्टूबर को चुनाव होने हैं। इन उपचुनावों को लेकर बिहार में महागठबंधन की राजनीति गरमाई हैं और मनभेद दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, यहां की दोनों सीट पर राष्ट्रीय जनता दल ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं जिससे कांग्रेस में नाराजगी देखने को मिली और अब कांग्रेस भी इन दोनों सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।
Bihar | There is no problem within Mahagathbandhan. Our party decided to contest elections in two constituencies. If there is a friendly candidature by Congress(for by-polls), it wont be an issue: RJD leader & Leader of Opposition in State Assembly Tejashwi Yadav pic.twitter.com/n9ZaNmD2IN
— ANI (@ANI) October 5, 2021
कांग्रेस का आरोप है कि राजद ने सहयोगी पार्टी से बिना चर्चा किए हुए उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया। इस बीच राजद नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन में कोई समस्या नहीं है। हमारी पार्टी ने दो निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ने का फैसला किया। अगर कांग्रेस भी उपचुनावों में उम्मीदवार उतारना चाहती है तो कोई दिक्कत नहीं है।