ईरान की चिंता बढ़ा रही कोरोना महामारी, सोमवार से लॉकडाउन और यात्रा पर भी प्रतिबंध

By: Ankur Sun, 15 Aug 2021 7:17:05

ईरान की चिंता बढ़ा रही कोरोना महामारी, सोमवार से लॉकडाउन और यात्रा पर भी प्रतिबंध

कोरोना का कहर बड़ी आफत बनता जा रहा हैं जिसने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया हैं। ईरान में भी कोरोना आफत बनकर आया हैं जिसमें शनिवार को कोरोना के 29,700 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं 466 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 97,208 पर पहुंच चुकी है। इस बिगड़ती स्थिति को देखते हुए ईरान में सोमवार से लॉकडाउन लगाया जा रहा हैं और सड़क यात्रा पर भी प्रतिबंध लगाया गया हैं। आवश्यक सेवाओं में लगे वाहनों को इससे छूट रहेगी।

ईरान सरकार के टेलीविजन ने शनिवार को यह जानकारी दी। मध्य पूर्व में महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित ईरान कोविड की पांचवीं लहर से जूझ रहा है। कोरोना के अत्यधिक संक्रामक डेल्टा स्वरूप को देखते हुए देश में सभी गैर-आवश्यक व्यवसायिक प्रतिष्ठान और कार्यालय सोमवार से 21 अगस्त तक लॉकडाउन के तहत बंद रहेंगे। अधिकारियों ने रविवार से 27 अगस्त तक सड़क मार्ग से यात्रा पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।

कोरोना टास्क फोर्स के प्रवक्ता अलीरेजा रायसी ने टेलीविजन को बताया कि भोजन व जरूरी सामान ले जाने वाले ट्रकों और एंबुलेंस को छोड़कर अन्य सभी के लिए सड़क मार्ग बंद रहेगा। यह यातायात प्रतिबंध बहुत सख्ती से लागू किए जाएंगे।

ये भी पढ़े :

# हैती में आफत बनकर आया भूकंप, अबतक गई 300 से अधिक जान जबकि सैकड़ों घायल और लापता

# पाकिस्तान : फटा मिनी ट्रक में रखा सिलिंडर, धमाके में हुई 10 लोगों की मौत

# अलवर : गोवर्धन परिक्रमा कर लौट रहे परिवार की कार ट्रॉले से भिड़ी, 5 लोगों की मौत, 3 घायल

# अफगानिस्तान अब पूरी तरह तालिबान के कब्जे में, काबुल की बगराम जेल से 5000 कैदी छुड़ाए

# कंगना ने फिर की यह गलती! बोल्ड लुक में भांजे के साथ मस्ती करती दिखीं एक्ट्रेस, फैंस ने लगाई क्लास

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com