जयपुर : हाथों में तिरंगा लेकर शहीद स्मारक पर इकठ्ठा हुए सैकड़ों छात्र, सरकार के खिलाफ हुई नारेबाजी

By: Ankur Mon, 13 Sept 2021 2:11:28

जयपुर : हाथों में तिरंगा लेकर शहीद स्मारक पर इकठ्ठा हुए सैकड़ों छात्र, सरकार के खिलाफ हुई नारेबाजी

छात्र नेता रविंद्र सिंह भाटी के नेतृत्व में आज शहीद स्मारक पर हाथों में तिरंगा लेकर सैकड़ों छात्र पहुंचे और विद्यार्थियों की 10 सूत्री मांगों को लेकर सरकार पर निशाना साधा। साथ ही मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी। वहीँ सरकार के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन हुआ। छात्र विधानसभा घेराव के लिए निकल गए हैं। इस दौरान पुलिस द्वारा छात्रों को 22 गोदाम सर्किल पर ही रोक दिया गया है। मांगों में विशेषतया बेरोजगारों को भत्ता मिलने और सरकारी नौकरियों में राजस्थान के छात्रों को आरक्षण दिए जाने की मांग की गई हैं।

रवींद्र सिंह भाटी ने कहा कि राजस्थान में 15 लाख से ज्यादा बेरोजगार पंजीकृत है। जिसमें 12 लाख 24 हजार पोस्ट ग्रेजुएट है। लेकिन इनमें से सिर्फ 1 लाख 60 हजार बेरोजगारों को ही बेरोजगारी भत्ता मिल रहा है। रवींद्र ने कहा कि राजस्थान सरकार ने बेरोजगारों को भत्ता देने में भी कई राइडर्स लगा रखे हैं। जिन्हें जल्द ही समाप्त किया जाना चाहिए। ताकि प्रदेशभर के बेरोजगारों को राहत मिल सके।

रवींद्र ने कहा कि राजस्थान में भी हरियाणा की तर्ज पर नौकरियों में राजस्थान के युवाओं को 75 % आरक्षण दिया जाना चाहिए। ताकि राजस्थान के युवाओं को समय रहते रोजगार मिल सके। रवींद्र ने कहा कि पिछले कुछ वक्त से बाहरी राज्यों के युवा राजस्थान में आकर नौकरी कर रहे हैं। जिससे यहां के युवाओं को नौकरी नहीं मिल पा रही है। ऐसे में सरकार को राजस्थान के युवाओं के लिए नौकरियों में आरक्षण कानून लागू करना चाहिए। इसके साथ ही सरकारी नौकरियों में जनरल कास्ट के 50% कोटे में भी अब बाहरी राज्यों के युवा भर्ती हो रहे हैं। जिस पर रोक लगनी चाहिए। ताकि राजस्थान के हर वर्ग को नौकरी मिल सके। इसके साथ ही राजस्थान में लंबित भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी होनी चाहिए।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : 27 दिनों से अपने बेटे को तलाश में परेशान है मां, मैसेज किया तो आया अब नहीं मिलूंगा का रिप्लाई

# Live Update: भारी बारिश के बाद नासिक के मंदिर में भरा पानी, देखें वीडियो; शौचालय में लगाई जिन्ना की तस्वीर

# जयपुर में बढ़ती जा रही आपराधिक घटनाएं, घर के बाहर से हुआ 8 साल के बच्चे का अपहरण

# उदयपुर : बारिश में टूटी पुलिया तो गर्भवती महिला को खाट पर लेटाकर पार कराई बहती नदी

# दिल्ली: सब्जी मंडी इलाके में 4 मंजिला इमारत ढही, कई लोगों के दबे होने की आशंका

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com