भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने की कांग्रेस मंत्री शांति धारीवाल की तारीफ, कहा- रुखसत होने से पहले अपने शीश का दान कर देना

By: Ankur Sun, 19 Sept 2021 09:47:33

भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने की कांग्रेस मंत्री शांति धारीवाल की तारीफ, कहा- रुखसत होने से पहले अपने शीश का दान कर देना

बीते दिनों राजस्थान में विधानसभा सत्र बुलाया गया था जिसमें सरकार की तरफ से संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने बेहद कम समय में 9 विधेयक सदन के पटल पर रख दिए। इसकी तारीफ करते हुए उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने धारीवाल को बुद्धि और सामर्थ्य का धन्य माना और कहा कि इस दुनिया में जो आता है उसको एक ना एक दिन दुनिया छोड़ कर जाना भी होता है। राठौड़ ने धारीवाल को आग्रहपूर्वक कहा कि जब आप इस दुनिया से रुखसत होने लगो, तो उससे पहले अपने शीश का दान भी कर देना। ऐसे शीश का शोध करके यह पता लगाया जाना चाहिए कि इतनी बुद्धि और सामर्थ्य कहां से आया?

उन्होंने संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल की लंबी उम्र के लिए भगवान से प्रार्थना भी की। राठौड़ ने कहा कि मंत्री शांति धारीवाल के बारे में लोगों को पता चलना चाहिए कि इस सदन में भी महाभारत काल के संजय जैसा एक व्यक्ति था, जिसे सभी विभागों के बारे में जानकारी थी। लोगों को यह भी पता लगना चाहिए कि किस तरह एक मंत्री बिना तर्क के ही विधेयक पर हुई बहस का जवाब भी दे दिया करते थे। धारीवाल के शीश के दान की घोषणा से ही यह संभव हो सकता है।

ये भी पढ़े :

# पंजाब में नए CM का ऐलान आज, रेस में सुनील जाखड़ का नाम सबसे आगे

# कोरोना फैलाने वाला चीन अब दे रहा बिमारियों के इलाज में महंगाई का दर्द, 25% तक महंगी हुई दवाइयां

# पंजाब मुखिया इस्तीफे के तुरंत बाद तेज हो गई राजस्थान में हलचल, गहलोत के OSD ने दिया इस्तीफा, बदले 25 IAS

# Bigg Boss OTT: बिग बॉस ओटीटी की विनर बनीं दिव्या अग्रवाल, जानें एक्ट्रेस से जुड़ी कुछ खास बातें

# गोरखपुर : पीड़िता ने वापस नहीं लिया मुकदमा तो वायरल कर दी युवती की आपत्तिजनक फोटो

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com