महाकुंभ जाने के लिए राजस्थान से विशेष रेल सेवा की शुरुआत, जानें रूट और स्टेशन

By: Sandeep Gupta Sat, 18 Jan 2025 10:02:58

महाकुंभ जाने के लिए राजस्थान से विशेष रेल सेवा की शुरुआत, जानें रूट और स्टेशन

प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए राजस्थान से एक बड़ी रेल यात्रा अपडेट सामने आई है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने जानकारी दी कि अब से गाड़ी संख्या 09421 साबरमती-बनारस मेला स्पेशल और गाड़ी संख्या 09422 बनारस-साबरमती मेला स्पेशल सेवाएं शुरू की जा रही हैं। इन गाड़ियों में कई प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव रहेगा और ये यात्रियों को महाकुंभ तक पहुंचाने के लिए चलेंगी।

गाड़ी संख्या 09421 साबरमती-बनारस मेला स्पेशल 19, 23, 26 तारीख को साबरमती से 10:25 बजे रवाना होगी और अगले दिन 14:45 बजे बनारस पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 09422 बनारस-साबरमती मेला स्पेशल 20, 24, 27 तारीख को बनारस से 19:30 बजे रवाना होकर अगले दिन मध्यरात्रि 1:25 बजे साबरमती पहुंचेगी।

यह रेल सेवा विभिन्न प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी, जैसे गांधीनगर कैपिटल, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाडा, फालना, रानी, मारवाड जं., ब्यावर, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज और ज्ञानपुर रोड। इस सेवा में कुल 20 डिब्बे होंगे, जिसमें 1 सैकण्ड एसी, 3 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 2 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बे शामिल हैं।

इसके साथ ही गाड़ी संख्या 09609 उदयपुर सिटी-धनबाद स्पेशल और गाड़ी संख्या 09610 धनबाद-उदयपुर सिटी स्पेशल सेवा भी शुरू की जा रही है, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी।

ये भी पढ़े :

# महाकुंभ की वायरल सुंदरी हर्षा रिछारिया: क्या वह सच में साध्वी हैं या बस एक मिथक? जानें सच्चाई

# महाकुंभ 2025 से गायब हो गए IIT बाबा अभय सिंह, गुरु ने किया चौंकाने वाला खुलासा

# महाकुंभ: पांचवें दिन 29 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया अमृत स्नान, रवि किशन ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी

# 9 साल से बाबा की खोपड़ी पर बैठा है कबूतर, महाकुंभ से वायरल हुआ अनोखा वीडियो

# महाकुंभ में विराट कोहली के फैन की अनोखी मन्नत, वीडियो हुआ वायरल

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com