महाकुंभ मेला 2025 के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे, कोटा मंडल ने श्रीगंगानगर-बरौनी-श्रीगंगानगर के बीच एक विशेष ट्रेन का संचालन किया है। यह ट्रेन भरतपुर होते हुए चलेगी और केवल एक ट्रिप के लिए उपलब्ध होगी।
ट्रेन का शेड्यूल:
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन के अनुसार, गाड़ी संख्या 04723 श्रीगंगानगर-बरौनी महाकुंभ मेला स्पेशल 15 फरवरी को दोपहर 03:35 बजे श्रीगंगानगर से रवाना होगी और 16 फरवरी को सुबह 06:40 बजे भरतपुर पहुंचेगी। यह 17 फरवरी को सुबह 09:00 बजे बरौनी पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04724 बरौनी-श्रीगंगानगर महाकुंभ मेला स्पेशल 17 फरवरी को रात 11:00 बजे बरौनी से प्रस्थान करेगी और 18 फरवरी को रात 11:20 बजे भरतपुर पहुंचेगी। ट्रेन 19 फरवरी को दोपहर 02:30 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी।
स्टॉपेज:
यह विशेष ट्रेन सादुलशहर, हनुमानगढ़, हनुमानगढ़ टाउन, ऐलनाबाद, नोहर, गोगामेड़ी, तहसील भादरा, सिधमुख, सादुलपुर, चुरु, फतेहपुर शेखावाटी, सीकर, रींगस, चौमूं सामोद, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र और हाजीपुर स्टेशनों पर रुकेगी।
कोच व्यवस्था:
इस स्पेशल ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे, जिसमें 4 थर्ड एसी, 2 थर्ड एसी इकोनॉमी, 10 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी, 1 पॉवरकार और 1 एसएलआर कोच शामिल हैं।
यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की सटीक जानकारी के लिए रेलवे स्टेशन, रेल मदद 139 और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से अपडेट लेते रहें।