राजस्थान: रेल की पटरी पर लोहे की छड़ें, टला बड़ा रेल हादसा
By: Rajesh Bhagtani Tue, 23 July 2024 1:26:23
जयपुर। राजस्थान के डूंगरपुर जिले में एक संभावित रेल दुर्घटना टल गई, जब लोको पायलट ने ट्रैक पर लोहे की छड़ें देखीं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह घटना रविवार रात को असरवा-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के डूंगरपुर स्टेशन से रवाना होने के कुछ ही देर बाद हुई।
ट्रेन रात करीब 11 बजे रवाना हुई। चार किलोमीटर चलने के बाद लोको पायलट ने ट्रैक पर छड़ें देखीं और ब्रेक लगाए। उन्होंने बताया कि छड़ों से ठीक पहले ट्रेन रुक गई।
डूंगरपुर के पुलिस उपाधीक्षक राजकुमार राजोरा ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि पटरी पर छह लोहे की छड़ें थीं। उन्होंने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।