राजस्थान: स्‍पा सेंटर पर पुलिस की रेड, 9 थाईलैंड की महिलाओं सहित 17 लोग गिरफ्तार

By: Saloni Jasoria Wed, 22 Jan 2025 10:00:24

राजस्थान: स्‍पा सेंटर पर पुलिस की रेड, 9 थाईलैंड की महिलाओं सहित 17 लोग गिरफ्तार

जोधपुर शहर के 9वीं चौपासनी रोड पर स्थित वन मोर स्पा सेंटर में सरदारपुरा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 थाईलैंड की महिलाओं सहित कुल 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। स्‍पा संचालक के खिलाफ भी मामला दर्ज कर ल‍िया। सरदारपुरा थाना प्रभारी एसआई विश्राम मीणा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि सरदारपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत 9वीं चौपासनी रोड पर वसेंटरन मोर स्पा सेंटर में विदेशी महिलाएं कार्य कर रही हैं। पुलिस की टीम एसीपी पश्चिम छवि शर्मा के सुपरविजन में वहां पहुंची। भगत की कोठी थाने की एसआई पदमा शर्मा पुल‍िस टीम के साथ स्पा पर रेड की।

थाईलैंड की 9 मह‍िलाएं ग‍िरफ्तार

स्पा सेंटर संचालक और 5 युवकों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एसआई विश्राम मीणा के अनुसार, पुलिस ने थाईलैंड से आई 9 महिलाओं को गिरफ्तार किया, जिनके नाम आर्फे चाइंज्यू, सषीकरण सुखजीत, यानिषा, मीना, सुजित्रा फे टपासोट, सोम्रपागन, बटसाफोन आरगी, और मतीसा हैं। इनके खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा, तीन अन्य महिलाओं कपिला, रिया, और अन्नू शर्मा को भी हिरासत में लिया गया है।

स्पा सेंटर के संचालक अनिल माहेश्वरी, जो पाल रोड, शंकर नगर के निवासी हैं, को भी गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही, चार अन्य युवक जिनमें अतीक रहमान (बकरामंडी चांदपोल), मो। जुनैद (चढ़वों की गली बकरामंडी), शंकर सिंघनिया (नसीराबाद, अजमेर), और केशव अग्रवाल (17ई सेक्टर, सीएचबी) शामिल हैं, को भी शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

CID-CB को दी सूचना

शुरुआती जांच में पता लगा कि पकड़ी गई विदेशी महिलाएं गैर कानूनी रूप से यहां पर आई हैं। वे थाईलैंड की हैं, और यहां पर अवैध रूप से रह रही हैं। इनके बारे में CID-CB जोधपुर शाखा के साथ जयपुर में सूचना दी गई है।पकड़ी गई सभी महिलाओं को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान में मौसम का मिजाज बदलने वाला है, जयपुर-भरतपुर-धौलपुर समेत इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

# राजस्थान: हिंदी मीडियम स्कूलों के बाद इंग्लिश मीडियम स्कूलों को बंद करने की तैयारी, डिप्टी सीएम ने की बैठक

# राजस्थान: सौतेले पिता की क्रूरता, 13 महीने की मासूम बच्ची की पीट-पीटकर हत्या

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com