राजस्थान: तेल कम्पनियों ने व्यावसायिक सिलेंडर की कीमत में की 57 रुपये की कमी

By: Rajesh Bhagtani Thu, 16 Nov 2023 2:47:21

राजस्थान: तेल कम्पनियों ने व्यावसायिक सिलेंडर की कीमत में की 57 रुपये की कमी

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले कंपनियों ने व्यापारियों को बड़ा तोहफा दिया है। तेल कम्पनियों ने व्यावसायिक स्तर पर काम में आने वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती कर दी है। इसे तेल कम्पनियों द्वारा चुनाव से पहले उपभोक्ताओं को दिया गया तोहफा माना जा सकता है। इससे आम जनता को भी काफी फायदा होगा, क्योंकि अब देव उठनी ग्यारस के बाद से विवाह का सीजन शुरू होने जा रहा है, जहाँ पर व्यावसायिक सिलेंडरों का काफी मात्रा में उपयोग किया जाता है। तेल-गैस कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस की कीमतों में 57 रुपये की कमी है। यह कटौती आज से लागू हो गई है, अब जयपुर में कॉमर्शियल सिलेंडर 1798.50 रुपये में मिलेगा।

ज्ञातव्य है कि इससे पहले कंपनियों ने 1 नवंबर को दामों का रिव्यू करते हुए कीमतों में 101 रुपए का इजाफा किया था लेकिन कंपनी ने 15 दिन बाद ही कीमतों में कटौती कर दी है। रिव्यू के बाद 19 किलो वाला गैस सिलेंडर अब 1857.50 की जगह 1798.50 रुपए में मिलेगा।

1 नवंबर को बढ़ाए थे दाम

हालांकि कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडरों के दामों में कोई कटौती नहीं की है। 14.2 किलो वाले सिलेंडर के दाम आज भी बाजार में 906.50 रुपए है। उपभोक्ताओं को गैस के दामों में राहत दो प्रकार से मिलती है। पहले सरकार के स्तर पर और दूसरी कंपनियों के स्तर पर। तीनों गैस कंपनियों के प्रदेश में 1 करोड़ 75 लाख 48 हजार से ज्यादा उपभोक्ता हैं। अगस्त में केंद्र सरकार ने खुद के स्तर पर 200 रुपए कम करने की घोषणा की थी।

प्रदेश में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान होना है। ऐसे में कंपनियों की ओर से गैस के दामों में कटौती चुनाव के लिहाज से एक मास्टरस्ट्रोक हो सकता है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com