राजस्थान: समरावता थप्पड़ कांड में नरेश मीणा की जमानत याचिका खारिज

By: Rajesh Bhagtani Fri, 10 Jan 2025 7:33:57

राजस्थान: समरावता थप्पड़ कांड में नरेश मीणा की जमानत याचिका खारिज

टोंक। जिला एवं सेशन न्यायालय ने समरावता थप्पड़ कांड से जुड़े मामले में देवली-उनियारा सीट पर हुए उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रहे नरेश मीणा की जमानत अर्जी खारिज कर दी। लोक अभियोजक राजकिशोर गुर्जर ने बताया कि नरेश मीणा के खिलाफ नगरफोर्ट थाने में मालपुरा उपखंड अधिकारी तथा उपचुनाव में एरिया मजिस्ट्रेट रहे अमित चौधरी के थप्पड़ मारने का मामला दर्ज है। उक्त मामले में नरेश मीणा की ओर से न्यायालय में जमानत की अर्जी लगाई गई थी। जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया।

देवली-उनियारा सीट पर उपचुनाव में हुए बवाल मामले में अब तक 57 जनों को कोर्ट की ओर से जमानत दी जा चुकी है। गत 6 जनवरी को जिला एवं सेशन न्यायालय टोंक ने समरावता मामले में गिरफ्तार 18 आरोपियों की जमानत अर्जी मंजूर की थी। इससे पहले गत 3 जनवरी को राजस्थान हाईकोर्ट ने 39 जनों की जमानत याचिका मंजूर की थी। जबकि न्यायालय ने दो बार नरेश मीणा की जमानत अर्जी खारिज की है।

गौरतलब है कि देवली-उनियारा सीट पर 13 नवम्बर 2024 को हुए मतदान के दिन समरावता गांव के लोग उनियारा तहसील में गांव को शामिल करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने मतदान का बहिष्कार किया था। इस दौरान मतदान कराने की सूचना पर निर्दलीय प्रत्याशी रहे नरेश मीणा समरावता गांव पहुंचे थे और दबाव डालकर वोट दिलाने का आरोप लगाते हुए मालपुरा एसडीएम व एरिया मजिस्ट्रेट अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com