जयपुर टैंकर ब्लास्ट: एक नजर उन तस्वीरों पर जो आग की भयानकता को दर्शाती हैं...
By: Rajesh Bhagtani Fri, 20 Dec 2024 1:22:47
जयपुर। जयपुर के अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह की वह भयावह घड़ी, जब सब कुछ अचानक धुएं और चीखों के सैलाब में बदल गया, ने हर दिल को झकझोर कर रख दिया। दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने एलपीजी गैस से भरे टैंकर में हुए धमाके ने न जाने कितने परिवारों की खुशियां पलभर में छीन लीं। इस दिल दहला देने वाले हादसे में 8 मासूम लोग आग की लपटों में जिंदा जल गए, जबकि 39 लोग झुलसकर जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।
सब कुछ इतनी जल्दी हुआ कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला। टैंकर, जो अजमेर से जयपुर की ओर बढ़ रहा था, जब सुबह के लगभग 5:44 बजे यू-टर्न ले रहा था, तभी एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैंकर के नोजल टूट गए, और 18 टन एलपीजी गैस चारों ओर फैल गई। इसके कुछ ही पलों में आग ने पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। वहां मौजूद हर चीज—गाड़ियां, फैक्ट्री, स्लीपर बस—सब जलकर राख हो गए। देखते ही देखते आग करीब एक किलोमीटर इलाके तक पहुंच गई।