राजस्थान सरकार ने शुरू की योजना, सिर्फ एक फोन कॉल और मिलेगा इनाम दस हजार

By: Rajesh Bhagtani Fri, 03 Jan 2025 6:05:53

राजस्थान सरकार ने शुरू की योजना, सिर्फ एक फोन कॉल और मिलेगा इनाम दस हजार

जयपुर। राजस्थान भाजपा सरकार ने अब ऐसी योजना शुरू की है, जिसमें आप रुपये 10,000 का इनाम प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है बस एक कॉल कर सम्बन्धित विभाग को सूचित करना होगा। सूचना प्राप्त होते ही आपको रुपये 10,000 का इनाम प्राप्त होगा। गौरतलब है कि यह घोषणा राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल की ओर से की गई है।

राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल की ओर से शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य प्लास्टिक पदार्थो के उपयोग एवं बिक्री को बंद करना है। इससे पर्यावरण के संतुलन को बनाए में मदद मिलेगी। प्लास्टिक के उपयोग एवं बिक्री पर लगी पाबंदी को प्रभावी बनाने के लिए लोगों की भागीदारी मुख्य है। ऐसे में प्रतिबंधित प्लास्टिक की वस्तुओं की उपयोग एवं बिक्री की सूचना देने वाले को इनाम के तौर पर 10,000 रुपये दिए जाएंगे। इसके लिए आम नागरिक को नगर परिषद में सूचना देनी होगी। सबसे बड़ी बात यह है कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा, उसे किसी के सामने उजागर नहीं किया जाएगा।

प्लास्टिक की इन वस्तुओं पर लगाया गया है बैन


पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से कई प्रकार की प्लास्टिक वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाया गया है।

राजस्थान सरकार ने प्लास्टिक की डंडियां, झंडे, कैंडी स्टिक, आइसक्रीम स्टिक, पॉलिस्टायरीन और थर्माकॉल के सजावटी सामान, प्लेट, कप, गिलास, चम्मच, चाकू, स्ट्रॉ, और ट्रे जैसे कटलरी आइटम, मिठाई के डिब्बे और निमंत्रण पत्र की पैकेजिंग, फिल्म 100 माइक्रॉन से कम मोटाई के प्लास्टिक, पीवीसी बैनर को पूर्ण रूप से बैन किया है। इनका उपयोग और बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का प्रावधान है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com