राजस्थान: प्रदेश के सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के लिए सरकार ने जारी की नीति

By: Rajesh Bhagtani Mon, 06 Jan 2025 1:47:40

राजस्थान: प्रदेश के सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के लिए सरकार ने जारी की नीति

जयपुर। प्रदेश में अब सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सरकार की योजनाओं का भी प्रचार-प्रसार करेंगे। भाजपा सरकार ने रविवार को इसके लिए नव प्रसारक नीति जारी की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल के बाद सरकार ने यह नीति जारी की है। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से जारी इस नीति में दो श्रेणियाँ बनाई गई हैं।

श्रेणी ए में एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर या फॉलोअर्स वाले और श्रेणी बी में 7 हजार से एक लाख सब्सक्राइबर या फॉलोअर्स वाले इंफ्लुएंसर को रखा गया है। जिला स्तर पर प्रत्येक श्रेणी में एक-एक, संभाग स्तर पर श्रेणी ए में दो-दो एवं बी में एक नव प्रसारक का चयन किया जाएगा। एक श्रेणी वाले को 25 हजार, बी श्रेणी वाले को 15 हजार रुपए प्रति माह मिलेंगे। माह के बीच में छोड़ने वालों को भुगतान नहीं मिलेगा।



जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के प्रभारी इन नव प्रसारकों के मेंटर के रूप में कार्य की निगरानी करेंगे। विभाग इन नव प्रसारकों को कंटेंट क्रिएशन स्किल्स प्राप्त करने में भी मदद करेगा। इन्हें कम से कम दो सोशल मीडिया अकाउंट्स पर राज्य सरकार की योजनाओं और निर्णयों से सम्बन्धित एक पोस्ट प्रतिदिन करनी होगी। सरकार के सोशल मीडिया हैंडल्स की पोस्ट को भी प्रतिदिन शेयर अथवा री पोस्ट किया जा सकता है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com