राजस्थान: दौसा में जमीन में गढ़ा मिला युवक का शव, एक हाथ बाहर निकला था
By: Saloni Jasoria Wed, 22 Jan 2025 10:07:39
दौसा जिले के नांगल राजावतान थाना क्षेत्र की छारेडा ग्राम पंचायत के सुनसान इलाके में एक अज्ञात युवक का शव जमीन में गढ़ा हुआ मिला। यह घटना मंगलवार देर शाम बैजवाडी गांव के पास की है। एक चरवाहे ने ग्रामीणों को सूचना दी कि एक सुनसान जगह पर मिट्टी में एक हाथ बाहर निकल रहा है, जिससे किसी शव का गढ़ा होने का शक हुआ। इसके बाद नांगल राजावतान और पापड़दा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लाइट की व्यवस्था कर करीब 20 मिनट तक सावधानी से खुदाई कर शव को बाहर निकाला और जिला अस्पताल भेजा।
पापड़दा थाना इंचार्ज हनुमान सहाय के अनुसार, शव करीब 22-24 साल के युवक का था और लगभग 10 दिन पुराना प्रतीत हो रहा था। शव की पहचान के लिए उसे जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखा गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
ये भी पढ़े :
# राजस्थान: स्पा सेंटर पर पुलिस की रेड, 9 थाईलैंड की महिलाओं सहित 17 लोग गिरफ्तार
# राजस्थान: सौतेले पिता की क्रूरता, 13 महीने की मासूम बच्ची की पीट-पीटकर हत्या