राजस्थान: चूरू का जवान शहीद, लद्दाख के द्रास ग्लेशियर में पेट्रोलिंग के दौरान हादसा; पार्थिव शरीर आज पहुंचेगा
By: Sandeep Gupta Tue, 21 Jan 2025 08:03:16
राजस्थान के चूरू जिले के जवान सतीश कुमार स्वामी लद्दाख में देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए। राजगढ़-सादलपुर तहसील के ठिमाऊ बड़ी गांव के रहने वाले सतीश कुमार स्वामी सेना की यूनिट 5 GR में नायक के पद पर तैनात थे और लद्दाख के द्रास ग्लेशियर में पेट्रोलिंग कर रहे थे। सोमवार को पेट्रोलिंग के दौरान उनका पैर फिसल गया, जिसके बाद हुए हादसे में उनकी मौत हो गई।
उनका पार्थिव शरीर मंगलवार (21 जनवरी) को सुबह राजगढ़ के शहीद स्मारक पहुंचेगा, जहां सैन्य सम्मान के साथ उनका स्वागत होगा। इसके बाद, तिरंगे में लिपटी उनकी शवयात्रा पैतृक गांव ठिमाऊ बड़ी जाएगी, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
सतीश कुमार स्वामी ने 5 साल पहले भारतीय सेना में भर्ती हुए थे और अभी तक उनकी शादी नहीं हुई थी। उनका एक भाई भी है। शहीद जवान के परिवार को मुखिया के अलावा अन्य परिजनों को अभी तक इस दुखद खबर की सूचना नहीं दी गई है।