राजस्थान: चुरू से सामने आया फूड पॉयजनिंग का बड़ा मामला, शादी समारोह में दावत के बाद 45 बच्चों सहित 100 से ज्यादा लोग बीमार

By: Pinki Thu, 02 Sept 2021 08:03:30

राजस्थान: चुरू से सामने आया फूड पॉयजनिंग का बड़ा मामला, शादी समारोह में दावत के बाद 45 बच्चों सहित 100 से ज्यादा लोग बीमार

राजस्थान के चुरू जिले के सरदारशहर कस्बे से फूड पॉयजनिंग का बड़ा मामला सामने आया है। यहां शादी समारोह में खाना खाने के बाद करीब 45 बच्चों सहित 100 से ज्यादा लोग बीमार हो गए। जानकारी के अनुसार, सरदारशहर के वार्ड संख्या 44 में कालू कुचामणिया की चार बेटियों की एक ही दिन शादी थी। इसमें 2 दूल्हे बीदासर, एक दूल्हा लाडनूं और एक जोधपुर से बारातियों सहित सरदारशहर पहुंचा था। बुधवार शाम 4 बजे तक दावत हुई। बारात भी दुल्हन लेकर रवाना हो गई। खाने के 3-4 घंटे बाद ही कई लोगों को पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत शुरू हो गई। फूड पॉयजनिंग के कारण लोगों की हालत खराब होने के बाद उन्हें मिनी बस और ऑटो आदि वाहनों से राजकीय अस्पताल लाया जाने लगा। देखते ही देखते अस्पताल में भीड़ जमा हो गयी। अस्पताल में पूरी रात फूड पॉयजनिंग के शिकार बच्चे, बुजुर्ग, महिला और पुरुषों का आना जारी रहा।

बड़ी संख्या में एक साथ बीमार लोगों के आने के कारण अस्पताल प्रभारी ने रात को पूरे चिकित्सा स्टाफ को बुला लिया और इलाज करना शुरू किया। मरीजों के आने का सिलसिला रात भर चलता रहा। कई मरीजों ने निजी अस्पतालों की भी शरण ली। इस दौरान यह भी सामने आया कि शादी में आये बारातियों की भी तबीयत बिगड़ी लेकिन वे सरदारशहर से रवाना हो चुके थे। इसलिये उन्होंने उसी जगह अपना इलाज करवाया। सूचना के बाद सरदारशहर पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी ली।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com