राजस्थान: BSF ने भारत-पाक सीमा स्थित गांव से ड्रोन सहित 3 किलो हेरोइन बरामद की

By: Rajesh Bhagtani Sat, 10 Aug 2024 8:48:48

राजस्थान: BSF ने भारत-पाक सीमा स्थित गांव से ड्रोन सहित 3 किलो हेरोइन बरामद की

अनूपगढ़ (राजस्थान)। बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित गांव से ड्रोन और 15 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की है।
पुलिस ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने आज (10 अगस्त) राजस्थान के अनूपगढ़ जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित एक गांव के पास से एक ड्रोन और 3 किलो हेरोइन से भरा एक पैकेट बरामद किया, जिसकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपये है।
पुलिस ने बताया कि ड्रोन में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिससे तस्करी की कोशिश नाकाम हो गई। अनूपगढ़ एसएचओ अनिल कुमार ने बताया कि गांव 30एपीडी निवासी कालूराम नायक जब अपने खेत में गया तो उसने एक ड्रोन देखा। किसान ने इसकी सूचना बीएसएफ जवानों को दी।

बीएसएफ जवानों ने ड्रोन के साथ एक पीले रंग के पैकेट से हेरोइन बरामद की और उन्होंने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com