राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किया 10वीं क्लास का परीक्षा परिणाम, यहाँ भी छात्राओं ने मारी बाजी
By: Rajesh Bhagtani Wed, 29 May 2024 6:39:02
अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से 10वीं क्लास की परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। जिन्हें छात्र-छात्राएं आधिकारिक साइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। रिजल्ट जारी होने का छात्र छात्राओं को बेसब्री से इन्तजार था, जो अब खत्म हो गया है। जबकि बोर्ड ने 12वीं क्लास के नतीजे पहले ही जारी कर दिए थे। इस वर्ष एग्जाम में कुल 93.03% छात्रों को सफलता मिली है।
इस वर्ष 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 10,60,751 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 10,39,895 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा में शामिल होने वाले लड़कों की संख्या 5,50,050 और लड़कियों की संख्या 4,89,845 थी। कुल 9,67,392 छात्र इस वर्ष 10वीं की परीक्षा में पास हुए हैं। इस साल लड़कों का पास प्रतिशत 92.64% रहा जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 93.46 फीसदी है।
परीक्षा का आयोजन 7 मार्च से 30 मार्च तक सुबह 8.30 बजे से लेकर 11.45 बजे तक किया गया था। 10वीं क्लास के रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर की गई।
प्रवेशिका परीक्षा के लिए इस साल कुल 7059 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 6843 छात्र उपस्थित हुए। इस परीक्षा में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 82.54 रहा। लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 80.27 रहा जबकि लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 84.48 रहा।