राजस्थान: CM की दौड़ में शामिल बाबा बालकनाथ का जलवा कायम, भाजपा स्पष्ट बहुमत की ओर

By: Rajesh Bhagtani Sun, 03 Dec 2023 2:28:29

राजस्थान: CM की दौड़ में शामिल बाबा बालकनाथ का जलवा कायम, भाजपा स्पष्ट बहुमत की ओर

जयपुर। राजस्थान में 199 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है और शुरुआती रुझानों में भाजपा बहुमत के आंकड़ों को पार करती नजर आ रही है। मालूम हो कि प्रदेश में बहुमत हासिल करने के लिए 100 सीटों की दरकार है और भाजपा को अब तक के रुझानों में 111 सीटें हासिल हो चुकी हैं।

इस बार भाजपा ने अपने सात सांसदों को चुनावी मैदान में उतारा है, जिसमें बाबा बालकनाथ योगी का भी नाम शामिल है। बाबा बालकनाथ योगी प्रदेश की तिजारा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर वह कांग्रेस प्रत्याशी इमरान खान को टक्कर दे रहे हैं। दरअसल, बाबा बालकनाथ योगी के चुनावी मैदान में उतरने के कारण तिजारा विधानसभा सीट एक हॉट सीट बन चुकी है। इस हाई प्रोफाइल सीट पर सभी की नजर टिकी हुई है।

अपनी तिजारा सीट पर बाबा बालकनाथ योगी कुल 789 वोटों से पीछे चल रहे हैं। बाबा बालकनाथ 113 सीटों पर लीड कर रहे हैं। राजस्थान में शुरुआती रुझानों के मुताबिक, भाजपा बहुमत के आंकड़ों को पार कर 111 सीटों पर आगे नजर आ रही है।

बाबा बालकनाथ का दावा

अलवर से सांसद और सीएम चेहरे की रेस में शामिल बाबा बालकनाथ योगी ने कहा कि भाजपा 105 से 125 तक सीट जीत जाएगी। कांग्रेस ज्यादा से ज्यादा 50 से 60 सीटें जीत पाएगी। उन्होंने कहा कि विकास, प्रशासन और कानून में अशोक गहलोत सरकार त्रस्त। राज्य में गुंडाराज और अराजकता फैली हुई थी।

हाई प्रोफाइल सीटों पर भाजपा की पकड़

अपने ज्यादातर हाई प्रोफाइल सीट पर भाजपा की पकड़ नजर आ रही है। झालरापाटन सीट से प्रदेश की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे आगे चल रही हैं। इस सीट पर वह कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल चौहान को मात देती नजर आ रही हैं। वहीं, झोटवाड़ा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजवर्धन सिंह राठौड़ अब निर्दलीय को पछाड़ते हुए आगे चल रहे हैं। सुबह से जारी मतगणना में पहले वे 5000 से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे थे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com