राजस्थान: अलवर के गोदाम में लगी आग, जले 44000 AC

By: Pinki Tue, 21 Dec 2021 12:53:46

राजस्थान: अलवर के गोदाम में लगी आग, जले 44000 AC

राजस्थान के अलवर के नीमराणा इंडस्ट्रियल एरिया में सोमवार देर रात डाइकिन एयर कंडीशनिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के वेयर हाउस में आग लग गई। गोदाम में करीब 44 हजार एयर कंडिशनर(AC) थे, जो जल गए हैं। आग से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है, हालांकि अभी तक कंपनी की ओर से अधिकृत जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने बताया कि गश्त कर रही पुलिस टीम को आग लगने का पता लगा। कंपनी की ओर से कंट्रोल रूम पर आग लगने की सूचना दी गई थी। इसके बाद स्थानीय फायर ब्रिगेड आग बुझाने पहुंची। तब तक आग बेकाबू हो गई थी। आसपास की कई जगहों से फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में लगाया गया। फिर भी आग कई घंटों तक काबू में नहीं आ सकी थी। सुबह 10 बजे तक 15 फायर ब्रिगेड बुझाने में लगी हुई थी। सभी फायर ब्रिगेड 15 से ज्यादा फेरे कर चुकी हैं। इस तरह कुल 225 फायर ब्रिगेड से पानी छोड़ा जा चुका है, लेकिन अभी भी आग नहीं बुझ सकी है। आग की लपटें कई किमी दूर से दिखाई दे रही थी।

नीमराणा इंडस्ट्रियल एरिया में बड़ी आगजनी की सूचना मिलने पर रात करीब 12 बजे कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया और एसपी राममूर्ति जोशी मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने अतिरिक्त फायर ब्रिगेड लगाकर आग बुझाने के निर्देश दिए गए, लेकिन आग बेकाबू थी। गोदाम लगभग पूरा जल चुका है। मौके पर एसडीएम मुकट सिंह व थानाधिकारी सुरेंद्र शेखावत सहित कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी थे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com