राजस्थान में बारिश का कहर, अब तक 20 मरे, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
By: Rajesh Bhagtani Mon, 12 Aug 2024 7:34:27
जयपुर। राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में शनिवार से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कम से कम 20 लोगों की जान चली गई। जयपुर, करौली, सवाई माधोपुर और दौसा में भारी बारिश से सड़कों पर पानी भर गया। इसने जिला प्रशासन को सोमवार को जयपुर, जयपुर ग्रामीण, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, गंगापुर और भरतपुर में स्कूलों को बंद करने की घोषणा की गई। मौसम विभाग ने रविवार को अगले 24 घंटों में राज्य के कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इस बीच, जयपुर के ओवरफ्लो हो रहे कानोता बांध में पांच युवक डूब गए। तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन रविवार देर रात तक सफलता नहीं मिली। भरतपुर जिले के श्रीनगर गांव के पास बाणगंगा नदी में डूबने से सात युवकों की मौत हो गई।
जयपुर ग्रामीण के फागी में माशी नदी के तटबंध पर मोटरसाइकिल समेत बह जाने से सीताराम (21) और देशराज नामक दो युवकों की मौत हो गई। माधोराजपुरा में नाले में गिरने से बनवारी (25) की मौत हो गई, जबकि दूदू में एनीकट (बांध) में गिरने से सद्दाम (32) की मौत हो गई। ब्यावर में अशोक कुमार (23) की तालाब में फिसलने से मौत हो गई, जबकि पाखरियावास निवासी बबलू (16) की तालाब में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। केकड़ी में बहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। करौली में मकान की बीम गिरने से एक व्यक्ति और उसके बेटे की मौत हो गई। इसके अलावा, बड़ापुरा गांव में 12 वर्षीय बालिका बह गई। बांसवाड़ा में दौसा निवासी नर्सिंग छात्र विकास शर्मा की कडेलिया झरने में डूबने से मौत हो गई।
इस बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को जयपुर में आपदा प्रबंधन स्थिति की समीक्षा के लिए आपात बैठक बुलाई। रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, "आज मैंने मुख्यमंत्री कार्यालय में राज्य में भारी बारिश के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली और आपदा प्रबंधन से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को तत्काल सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।"
भरतपुर में बारिश के दौरान पानी में डूबने से 7 बच्चों के निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) August 11, 2024
मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
प्रभु श्रीराम जी से दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने परम धाम में स्थान व बाकी पानी में लापता बच्चों के सकुशल मिलने की प्रार्थना है।@RajCMO…
उन्होंने कहा, "मैं राज्य के सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे जल निकायों और जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहें, बारिश के दौरान बिजली के खंभों और बिजली के तारों से दूरी बनाए रखें, बारिश के दौरान इमारतों में बने बेसमेंट का उपयोग करने से बचें, (और) आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी चेतावनियों और सुरक्षा उपायों पर विशेष ध्यान दें।" उन्होंने कहा, "मैं ईश्वर से राज्य के सभी लोगों के सुरक्षित और समृद्ध जीवन की प्रार्थना करता हूं।"
राजस्थान के सभी नागरिकों की सुरक्षा - हमारी शीर्ष प्राथमिकता
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) August 11, 2024
आज मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रदेश में हो रही भारी बारिश के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली व आपदा प्रबंधन से संबंधित समस्त व्यवस्थाओं को अविलंब सुदृढ़ करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मैं सभी प्रदेशवासियों से… pic.twitter.com/O118DELK2q