इंदौर में राहुल गांधी को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पत्र मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप

By: Priyanka Maheshwari Fri, 18 Nov 2022 12:41:06

इंदौर में राहुल गांधी को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पत्र मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान इंदौर में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरा ये पत्र इंदौर की एक मिठाई की दुकान से मिला है। धमकी भरा पत्र मिलने से जिला व पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। ये धमकी भर पत्र जूनी इंदौर थाना क्षेत्र की एक मिठाई की दुकान पर मिला है। फिलहाल पुलिस पास में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिट्ठी छोड़ने वाले शख्स की तलाश कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार इंदौर के जूनी इलाके में स्थित एक मिठाई की दुकान पर किसी अज्ञात व्‍यक्ति ने एक पत्र छोड़ा था। जब दुकान के मालिक की नजर इस पर पड़ी तो उसने वो पत्र पुलिस को सौंप दिया। इस पत्र में राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा के तहत इंदौर में स्थित खालसा कालेज में रुकने पर बम से उड़ाये जाने की धमकी दी गई है। डीसीपी इंटेलीजेंस रजत सकलेचा ने भी धमकी भरा पत्र मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि ये पत्र उज्‍जैन से आया है। दरअसल इस पत्र में एक विधायक के नाम का भी जिक्र है। पुलिस इस मामले में आसपास के सीसीटीव फुटेज की जांच कर रही है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com