राजस्थान : स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा बोले 2025 से पूर्व टीबी मुक्त हो जाएगा प्रदेश, पिछले साल से 29% कम आए रोगी

By: Ankur Fri, 03 Sept 2021 09:30:46

राजस्थान : स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा बोले 2025 से पूर्व टीबी मुक्त हो जाएगा प्रदेश, पिछले साल से 29% कम आए रोगी

वर्तमान में जहां कोरोना का कहर देखने को मिल रहा हैं, उसी तरह कई अन्य बीमारियां भी हैं जो परेशानी का कारण बनी हुई हैं। इन्हीं में से एक हैं टीबी रोग जिसके हर साल एक बड़ी संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं। लेकिन इसे लेकर खेमे के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा है कि प्रदेश को 2025 से पूर्व टीबी मुक्त बनाने का नया लक्ष्य तय किया गया है।

प्रदेश में टीबी रोगियों के चिन्हीकरण के लिए वर्ष 2017 से ही एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान चल रहा है। 2021 में अब तक 96 हजार 823 टीबी के मामले निक्षय पोर्टल पर अधिसूचित किए गए हैं, जबकि 2020 में 1 लाख 37 हजार केसेज अधिसूचित किए थे। दूसरी लहर के कारण इस साल 29.32 प्रतिशत कम टीबी रोगी चिन्हित किए गए।

डॉ. शर्मा गुरुवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में वर्चुअली आयोजित एक्टिव केस फाइंडिग कैंपेन और निक्षय पोषण योजना अभियान को गति देने के लिए लॉन्च कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में देश के सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री व वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े :

# जुमे की नमाज़ के बाद आज सरकार बनाने का ऐलान कर सकता है तालिबान, मुल्ला हिब्तुल्लाह अखुंदजादा के हाथों में होगी सरकार की कमान

# ...कम उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह गए ये पॉपुलर सितारे

# सरकार की लोगों को नसीहत, कोरोना वैक्‍सीन की दोनों डोज ले चुके ही सामूहिक कार्यक्रम में हिस्सा ले

# उत्तरप्रदेश : सातवीं की छात्रा ने लगाए इंचार्ज प्रधानाध्यापक पर अश्लीलता के आरोप, खंड शिक्षा अधिकारी ने की जांच

# कानपुर : 9वीं के छात्र ने ऑनलाइन गेम अनलॉक कराने के चक्कर में पिता के खाते से उडाए पांच लाख रूपये

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com