सिद्धू मूसेवाला के अंतिम संस्कार में पिता ने उतारी पगड़ी, वीडियो देख नम हो जाएंगी आंखे
By: Priyanka Maheshwari Tue, 31 May 2022 5:22:30
पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) का आज मंगलवार (31 मई) दोपहर को अंतिम संस्कार किया गया। सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सोमवार (30) रात पोस्टमार्टम हुआ था। सिद्धू मूसेवाला के अंतिम संस्कार के दौरान का एक बेहद ही इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां दिवंगत सिंगर के पिता अपनी पगड़ी उतारकर सभी लोगों के सामने रोते-बिलखते नजर आ रहे हैं। वहीं, मां बेटे को पगड़ी पहनाने के लिए उनके बाल बनाती नजर आ रही हैं।
सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव मूसा में हुआ। फैन्स और परिवारवालों ने नम आंखों से सिंगर को विदा किया। पूरे परिवार के लिए यह दुख की घड़ी है। बता दें कि पंजाब पुलिस ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला पर 30 राउंड फायर किए गए। पोस्टमार्टम से भी पता चला है कि सिद्धू के शरीर में 24 गोलियों के घाव थे। एक गोली सिर की हड्डी में फंसी हुई थी। बॉडी के दूसरे पार्ट्स में भी अंदरूनी चोटें लगी हुई थीं।
सिद्धू का कागजी नाम शुभदीप सिंह है। लेकिन बाहर की दुनिया में अपने घर और गांव के नाम 'सिद्धू मूसेवाला' से फेमस थे। सिद्धू मूसेवाला को अपना ट्रैक्टर 5911 बहुत पसंद था। उनकी अंतिम यात्रा इसी पर निकाली गई। ट्रैक्टर को फूलों से खूब सजाया गया था। साथ ही उनका मूंछों पर ताव देते हुए पोस्टर भी लगाया गया था। इसपर पंजाबी में लिखा था, 'है कोई और नहीं।' इसके अलावा सिद्धू मूसेवाला को गन्स भी बहुत पसंद थीं। उनके फेवरेट ट्रैक्टर में स्टील से बनाई गई AK 47 की आकृति रखी गई।
ये भी पढ़े :
# अंतिम समय में सिद्धू मूसेवाला के पिता ने दिया उनकी मूंछों को ताव, वीडियो देख लोग बोले-वसदा रह सिद्धू