मूसेवाला का अंतिम संस्कार आज 12 बजे, सिर, पैर, छाती और पेट में गोलियों के 24 निशान, फेफड़े-लीवर में भी बुलेट, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में डरावने खुलासे

By: Pinki Tue, 31 May 2022 08:18:20

मूसेवाला का अंतिम संस्कार आज 12 बजे, सिर, पैर, छाती और पेट में गोलियों के 24 निशान, फेफड़े-लीवर में भी बुलेट, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में डरावने खुलासे

पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला (Singer Sidhu Moose Wala) का पोस्टमॉर्टम पूरा हो गया है और आज दोपहर 12 बजे अंतिम संस्कार होगा। मूसेवाला का कल 5 डॉक्टरों के बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया। जिसमें उनके सिर, पैर, छाती और पेट को बुरी तरह से गोलियों से छलनी किया गया था। डॉक्टरों को गोलियों के 24 निशान मिले हैं। मूसेवाला के बाएं फेफड़े और लीवर में गोली लगी है। इसी वजह से मौके पर ही मौत की संभावना व्यक्त की जा रही है। वहीं बहुत ज्यादा खून बहना भी मूसेवाला की मौत की वजह बना। हमलावरों ने करीब 30 राउंड फायर किए थे।

उधर, सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद बड़ी संख्या में उनके फैन मूसा गांव पहुंच रहे हैं। इसे देखते हुए पुलिस ने कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए हैं। बठिंडा रेंज के IG पीके यादव और बठिंडा के SSP जे। एलेनचेजियन को मानसा के SSP गौरव तूरा के साथ मानसा में ही कैंप करवा दिया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर मूसेवाला का शव रात भर अस्पताल की मॉर्चुरी में ही रखा गया। आज सुबह करीब 8:30 बजे शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

मूसेवाला हत्याकांड की जांच अब हाईकोर्ट के सिटिंग जज करेंगे। सूबे के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मूसेवाला की हत्या की जांच के लिए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के मौजूदा जज की निगरानी में न्यायिक आयोग के गठन का ऐलान कर दिया है। पंजाब पुलिस ने सोमवार को ही पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के सिलसिले में उत्तराखंड से पांच संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। पांचों उत्तराखंड के चमोली जिले में हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे जा रहे थे। मुखबिर से इनपुट मिलने के बाद हिरासत में लिए गए संदिग्धों से पूछताछ कर पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इनकी मूसेवाला हत्याकांड में क्या भूमिका थी?

ये भी पढ़े :

# Sidhu Moosewala: रूसी सेना के इस घातक हथियार से हुई मूसेवाला की हत्या, फुल ऑटो मोड में एक मिनट में दागी जा सकती है 1800 गोलियां

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com