मूसेवाला हत्याकांड में अब एक और गैंगस्टर की एंट्री, 'सिद्धू के हत्यारे का पता बताओ, 5 लाख दूंगा'
By: Priyanka Maheshwari Thu, 02 June 2022 10:45:40
सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में अब एक और गैंगस्टर की एंट्री हो गई है। इस गैंगस्टर का नाम भुप्पी राणा है। गैंगस्टर भुप्पी राणा ने कहा है कि मूसेवाला की मौत का बदला लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी ऐलान किया है कि मूसेवाला के हत्यारों की जानकारी देने वालों को वह 5 लाख रुपये का इनाम देंगे। भुप्पी राणा ने धमकी दी है कि जिसने भी सिद्धू मूसेवाला की हत्या में साथ दिया है वह एक-एक करके उन सब को मार देंगे।
बता दें कि भुप्पी राणा नीरज बवाना और बंबिहा गैंग से जुड़ा हुआ है। भुप्पी राणा ने कहा कि मूसेवाला का विक्की मिन्दूखेड़ा की हत्या में कोई रोल नहीं था।
सिद्धू मूसेवाला का 29 मई को मर्डर हुआ था। उस वक्त वह कार से अपनी मौसी के घर जा रहे थे। उनकी गाड़ी पर करीब 30-35 गोलियां चली थीं। इसमें से करीब दो दर्जन गोलियां सिद्धू के शरीर के आर-पार हो गई थीं। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस मर्डर की जिम्मेदारी ली थी। हालांकि, पुलिस पूछताछ में लॉरेंस ने दावा किया है कि सिद्धू मूसेवाला मर्डर से उसका कोई लेना-देना नहीं है। पुलिस सूत्रों की मानें तो लॉरेंस ने यह खुलासा जरूर किया है कि विक्की मिद्दूखेड़ा की हत्या का बदला लेने के लिए ही मूसेवाला की हत्या की गई है।