पंजाब पुलिस ने पकड़ा पाकिस्तानी आतंकी मॉडयूल, दो गिरफ्तार
By: Rajesh Bhagtani Tue, 17 Oct 2023 10:37:04
पंजाब पुलिस ने एक पाकिस्तानी आतंकी मॉडयूल का भंड़ाफोड़ किया है। पंजाब पुलिस ने दो गुर्गों को भी गिरफ्तार किया है। आतंकी मॉडयूल के पास से एक पिस्तौल और दस कारतूस भी बरामद हुआ है। पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार गुर्गे्ं पाकिस्तान में रह रहे स्थित आतंकी रिंदा समर्थित हैं। इन्हें अमरीकी गैंगेस्टर हैप्पी पासिया संचालित करता है। पंजाब में इन दिनों खालिस्तान का समर्थन बढ़ता दिखाई दे रहा है।
पंजाब महानिदेशक ने अपने एक्स पोस्ट में बताया है कि यह एक बड़ी सफलता है। इससे प्रदेश में लक्षित हमलों को रोक दिया गया है। यह आतंकी प्रदेश के शहरों में आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। गौरतलब है कि शनिवार को ही कश्मीर के दो युवाओं को आतंकी घटना की फिराक में गिरफ्तार किया गया था। इनके पास से बड़ी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किया गया था।
In a major breakthrough, Punjab Police have averted targeted attacks with the arrest of 2 operatives of a terror module backed by #Pak based terrorist Rinda & operated by #USA based Gangster Happy Passia (1/2)
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) October 17, 2023
पंजाब पुलिस ने बताया है कि स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल मोहाली ने उनके कब्जे से 10 कारतूस के साथ एक पिस्तौल बरामद की है। पंजाब में शांति भंग करने की कोशिश कर रहे आतंकी मॉड्यूल को बड़ा झटका लगा है। आईएसआई इन दिनों पंजाब में खालिस्तान आंदोलन को एक बार फिर से उभारने में लगा हुआ है।