पंजाब में टेस्टिंग बढ़ते ही बढ़े कोरोना मरीज, पिछले 24 घंटे में मिले 332 नए केस, एक्टिव केसों की संख्या 1000 पार

By: Pinki Sun, 02 Jan 2022 11:10:14

पंजाब में टेस्टिंग बढ़ते ही बढ़े कोरोना मरीज, पिछले 24 घंटे में मिले 332 नए केस, एक्टिव केसों की संख्या 1000 पार

पंजाब में टेस्टिंग बढ़ाते ही कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। शनिवार को 24 घंटे में कोरोना के 332 केस सामने आए। इसके बाद पंजाब में कोरोना के एक्टिव केसों की गिनती 1041 हो गई है। सबसे बुरी हालत पटियाला की है, जहां शनिवार को 98 मरीज मिले। शुक्रवार को यहां 71 मरीज मिले थे और एक की मौत हुई थी। इसके साथ ही पंजाब में शनिवार को ओमिक्रॉन का तीसरा मरीज मिला है। विदेश से लौटा यह मरीज पंजाब के फतेहगढ़ साहिब का रहने वाला है, जो दिल्ली से सीधे हिमाचल प्रदेश चला गया। इसकी सूचना तत्काल हिमाचल सरकार को भेजी गई और उसे हिमाचल के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कोरोना हॉटस्पॉट बने पटियाला में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि थापर यूनिवर्सिटी में दो दिन पहले कोरोना के 57 केस सामने आए थे। इसके बावजूद यहां नए साल की पार्टी हुई। जिसमें स्टूडेंट्स बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस के नजर आ रहे हैं। ऐसे में अब पंजाब में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा सताने लगा है।

पंजाब में कोरोना मरीजों की पॉजीटिविटी का रेट 2.02% हो चुका है। कोरोना के नए मामलों सबसे ज्यादा 98 पटियाला, पठानकोट में 53, लुधियाना में 37, जालंधर में 36, बठिंडा में 31, मोहाली में भी 31 मरीज मिले। बाकी जिलों में यह आंकड़ा 10 से कम है। हालांकि कई जिले ऐसे हैं, जहां कल टेस्टिंग नहीं की गई।

आपको बता दे, चुनावी रैलियां करने के लिए पंजाब सरकार ने राज्य में टेस्टिंग को 30 से घटाकर 10 हजार कर दिया था। जिससे कोरोना के मरीजों की गिनती 100 से कम रही। जैसे ही इसका खुलासा हुआ तो अब टेस्टिंग बढ़ाकर 16 हजार कर दी है। टेस्टिंग बढ़ाने के बाद कोरोना के केसों में बढ़ोतरी हुई हैं। ओमिक्रॉन के खतरे के वक्त पंजाब सरकार ने दावा किया था कि रोजाना 40 हजार टेस्ट करेंगे, लेकिन कोरोना के केस ज्यादा न हों, इसलिए यह आदेश लागू नहीं किया गया।

ये भी पढ़े :

# जम्मू कश्मीर: माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी में 13 छात्र कोरोना संक्रमित, विश्वविद्यालय को किया गया बंद; सोमवार से शुरू होनी थी परीक्षाएं

# नैनीताल के जवाहर नवोदय विद्यालय में कोरोना ब्लास्ट, एक साथ 85 बच्चे हुए संक्रमित

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com