पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी करेंगे अरविंद केजरीवाल पर मानहानि का केस, 'बेईमान व्यक्ति' पर हुआ विवाद

By: Ankur Fri, 21 Jan 2022 5:02:05

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी करेंगे अरविंद केजरीवाल पर मानहानि का केस, 'बेईमान व्यक्ति' पर हुआ विवाद

बीते दिनों पंजाब में सीएम चन्नी के रिश्तेदारों पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी हुई थी जिसमें विपक्ष ने चन्नी पर निशाना साधा था। इसमें आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी निशाना साधते हुए बुधवार को कहा था कि चन्नी एक आम आदमी नहीं बल्कि एक बेईमान आदमी हैं। इस शब्द 'बेईमान व्यक्ति' पर विवाद हुआ और चन्नी ने अरविंद केजरीवाल पर मानहानि का केस करने की बता कही हैं। चमकौर साहिब में पत्रकारों से बात करते हुए चन्नी ने कहा कि केजरीवाल ने अब सभी हदें पार कर दी हैं और उन्होंने अपनी पार्टी से आप नेता के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करने की अनुमति देने का अनुरोध किया है।

चन्नी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल को दूसरों की छवि खराब करने के लिए आरोप लगाने की आदत है। इसी कारण उन्हें बाद में भाजपा नेताओं नितिन गडकरी, दिवंगत अरुण जेटली और शिअद नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से माफी मांगनी पड़ी थी। सीएम ने कहा कि मैं ऐसा करने के लिए मजबूर हूं। वह मुझे बेईमान करार दे रहे हैं और उन्होंने इसे अपने ट्विटर हैंडल पर डाल दिया है।

चन्नी ने कहा कि सोशल मीडिया अकाउंट्स पर मेरी तस्वीरों के साथ नोटों के बंडलों की तस्वीरें क्यों लगाई जा रही हैं। मेरे पास कौन सा पैसा आया, इसमें मेरी क्या गलती है? आप मुझे इसमें क्यों घसीट रहे हैं? किसी और के कुछ पैसे जब्त किए गए... पंजाब में दस जगहों पर छापेमारी हुई थी। आप मुझे इससे क्यों जोड़ रहे हैं।

ये भी पढ़े :

# छत्तीसगढ़ : पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने की खुदकुशी, घर से 15 किमी दूर मिले दोनों के शव

# बिहार : ठंड से बचने के लिए रात को जलाकर सोए थे बोरसी, सुबह मरे मिले मां सहित तीनों बच्चे, दम घुटने से मौत

# सर्दियों के मौसम में तकलीफदेह होती हैं सूखी खांसी, इसे रोकने के लिए आजमाए ये 8 उपाय

# इस तरह वॉर मेमोरियल में मिली अमर जवान ज्योति

# खराब पेट की समस्या पैदा कर सकती हैं असहज स्थिति, इन 8 घरेलू उपायों से करें इसे ठीक

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com