पंजाब बोर्ड 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम की डेट जारी, जानें पूरी जानकारी
By: Sandeep Gupta Wed, 08 Jan 2025 1:32:55
पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के वोकेशनल और नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क (NSQF) विषयों के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम की तारीखों का ऐलान कर दिया है। ये परीक्षाएं 27 जनवरी से शुरू होकर 4 फरवरी 2025 तक चलेंगी और पूरे प्रदेश में छात्रों के संबंधित स्कूलों में आयोजित की जाएंगी। छात्रों को प्रैक्टिकल एग्जाम का शेड्यूल देखने के लिए PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर विजिट करना होगा। विस्तृत शेड्यूल स्कूलों को उनकी लॉगिन आईडी के माध्यम से भेजा जाएगा।
परीक्षा छात्रों के अपने स्कूलों में ही आयोजित होगी, और संबंधित विषय के टीचर्स इसे संचालित करेंगे। एनएसक्यूएफ विषयों के लिए परीक्षाएं नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NSDC) के माध्यम से सेक्टर स्किल काउंसिल के परीक्षकों द्वारा ली जाएंगी। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि इन विषयों के लिए कोई प्रश्न पत्र या उत्तर पुस्तिकाएं स्कूलों को उपलब्ध नहीं कराई जाएंगी।
पंजाब बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षाओं के लिए 2025 की डेटशीट अभी तक जारी नहीं की है। बोर्ड ने स्कूलों के प्रिंसिपलों को निर्देश दिया है कि यदि आवश्यक व्यवस्थाएं नहीं हैं तो उन्हें सुनिश्चित करें कि हर छात्र को प्रैक्टिकल एग्जाम देने का अवसर मिले और किसी भी छात्र को परीक्षा से वंचित न किया जाए। छात्रों को परीक्षा संबंधी सभी जानकारी के लिए अपने स्कूल और बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है।