प्रयागराज महाकुंभ का असर, वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में बना यह रिकॉर्ड

By: Sandeep Gupta Sun, 02 Feb 2025 5:11:20

प्रयागराज महाकुंभ का असर, वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में बना यह  रिकॉर्ड

प्रयागराज महाकुंभ के पलट प्रभाव का सबसे ज्यादा असर वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में देखा जा रहा है। कुंभ स्नान के बाद से श्रद्धालुओं की भारी संख्या वाराणसी के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर दर्शन करने के लिए पहुंच रही है। खासकर मौनी अमावस्या के बाद श्रद्धालुओं की संख्या ने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जनवरी 2025 में काशी विश्वनाथ मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की कुल संख्या 1 करोड़ 8 लाख 82 हजार तक पहुंच गई है।

एबीपी लाइव की खबर के अनुसार काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ के प्रभाव से काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का आना लगातार जारी है। जनवरी 2025 में काशी विश्वनाथ मंदिर में अब तक दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 1 करोड़ 8 लाख 82 हजार रही, जो जनवरी माह में सबसे अधिक है। 23 से 31 जनवरी तक 51 लाख 68 हजार श्रद्धालुओं ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए, जो 9 दिनों में दर्शन करने वालों की अब तक की सर्वाधिक संख्या है। खासतौर पर 28, 29, 30 और 31 जनवरी को मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे थे।

बसंत पंचमी पर काशी विश्वनाथ मंदिर में होगी मौनी अमावस्या जैसी तैयारी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर और पूरे जनपद में बसंत पंचमी के अवसर पर मौनी अमावस्या जैसी तैयारियां की जा रही हैं। इस दिन के लिए अनुमान है कि प्रयागराज महाकुंभ के बाद भारी संख्या में श्रद्धालु बसंत पंचमी स्नान के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचेंगे।

इसलिए 3 फरवरी को मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुगम दर्शन, आवश्यक सुविधाएं और व्यवस्थाओं के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर में इस दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है, और इस हेतु मंदिर प्रशासन ने सभी जरूरी कदम उठाए हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com