Pradeep Mehra viral video: केविन पीटरसन भी हुए नोएडा के प्रदीप मेहरा के फैन, लिखा- What A Guy…

By: Priyanka Maheshwari Mon, 21 Mar 2022 11:19:54

Pradeep Mehra viral video: केविन पीटरसन भी हुए नोएडा के प्रदीप मेहरा के फैन, लिखा- What A Guy…

एक वीडियो ने नोएडा में काम करने वाले प्रदीप मेहरा को स्टार बना दिया और हर कोई उनके जज्बे को सलाम कर रहा है। दरअसल, फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने प्रदीप मेहरा का एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में आप देख सकते है कि प्रदीप मेहरा रात को अपना काम निपटाने के बाद घर दौड़ लगाते जा रहा है। प्रदीप मेहरा नोएडा में मैकडॉनल्ड के एक आउटलेट में काम करता है। देर रात को शिफ्ट खत्म होने के बाद प्रदीप दौड़कर ही अपने घर जाता है, क्योंकि वह आर्मी में भर्ती की तैयारी कर रहा है। प्रदीप मेहरा का कहना है कि शिफ्ट की वजह से प्रैक्टिस का वक्त नहीं मिलता है, ऐसे में वह रात को दौड़कर घर जाता है। ताकि तैयारी भी चलती रही। ये वीडियो तेज़ी से वायरल हुआ है और रातो-रात लाखों लोगों ने इसे देख लिया है। इस वीडियो को देखने के बाद इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन भी प्रदीप मेहरा के जज्बे को सलाम कर रहे है।

सोमवार को केविन पीटरसन ने प्रदीप मेहरा (Pradeep Mehra) के वीडियो को रिट्वीट किया और उनकी तारीफ में लिखा कि ये वीडियो आपकी सोमवार की सुबह बेहतर बना देगी। क्या लड़का है।

केविन पीटरसन के अलावा हरभजन सिंह ने भी प्रदीप मेहरा की तारीफ की।हरभजन सिंह ने लिखा कि चैम्पियंस इसी तरह बनते हैं, फिर चाहे वो स्पोर्टस फील्ड पर हो या फिर ज़िंदगी में। वह एक विजेता ही साबित होगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com