
नई दिल्ली। दिल्लीवासियों को अगले दस दिनों तक रुक-रुक कर बिजली कटौती का सामना करना पड़ सकता है। यह कटौती 'नमो भारत कॉरिडोर' के निर्माण कार्य के चलते की जा रही है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने सूचना जारी कर कहा है कि 25 अप्रैल 2025 तक कई क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति थोड़ी देर के लिए बाधित रह सकती है।
किन-किन इलाकों में होगी बिजली कटौती?
बिजली कटौती से प्रभावित होने वाले प्रमुख इलाके हैं:
• भारती नगर
• कनॉट प्लेस
• इंडिया गेट
• संसद मार्ग
• बीपी मार्ग
• गोल्फ लिंक
• पंडारा रोड
• काका नगर
• दिल्ली हाई कोर्ट
• डिफेंस कॉलोनी
• सेवा नगर
• निजामुद्दीन
• सुंदर नगर
• जंगपुरा
• श्रीनिवासपुरी
• आईएनए
• ग्रीन पार्क एक्सटेंशन
• तिकोना पार्क
• कस्तूरबा निकेतन
• लाजपत नगर
ये इलाके NDMC और BRPL जोन के अंतर्गत आते हैं।
जन सहयोग की अपील
NCRTC ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए बताया कि यह असुविधा निर्माण कार्य के कारण अस्थायी है। अधिकारियों के मुताबिक बिजली कटौती बहुत कम समय के लिए होगी और जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी।
क्या है नमो भारत कॉरिडोर?
'नमो भारत कॉरिडोर' दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने वाला एक अहम इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट है। इसका पहला कॉरिडोर दिल्ली के सराय काले खां से उत्तर प्रदेश के मेरठ तक फैला होगा, जो जल्द ही पूरी तरह चालू किया जाएगा।














