बाड़मेर : पुलिस ने जब्त किए 7 क्विंटल अफीम के पौधे, गेहूं की फसल के बीच हो रही थी खेती

By: Ankur Sat, 13 Mar 2021 1:15:47

बाड़मेर : पुलिस ने जब्त किए 7 क्विंटल अफीम के पौधे, गेहूं की फसल के बीच हो रही थी खेती

बाड़मेर के नोखां में अफीम की अवैध खेती का मामला सामने आया हैं जहां गेहूं की फसल के बीच अफीम की खाती की जा रही थी। इस मामले में पुलिस ने कारवाई करते हुए 7 क्विंटल अफीम के पौधे बरामद किए हैं। पांचू पुलिस ने अफीम की अवैध खेती करने पर व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया। पांचू एसएचओ विकास विश्नोई ने बताया कि डीएसटी की सूचना पर धरनोक की रोही में शंकर लाल जाट के खेत पर दबिश दी। वहां उसका बेटा देवकिशन अफीम के डोडों में चीरा लगा रहा था। पुलिस ने वहां खड़ी अफीम की खेती को कब्जे में लिया।

शंकर लाल का 50 बीघा खेत है जिसमें करीब आधे बीघा मे अफीम की खेती कर रखी थी। बाकी जगह गेहूं की खेती थी। अफीम की खेती कितने समय से कर रहा है, पुलिस इसकी जांच कर रही है। अफीम की खेती पकड़ने गए दल में पांचू थाने का हैड कांस्टेबल सुरेशकुमार, कांस्टेबल अन्नाराम, गोपालराम, शंकर के अलावा लक्ष्मीनारायण, डीएसटी टीम में एसआई महेंद्रकुमार मीणा, कांस्टेबल देवेंद्रकुमार, देवाराम, धारासिंह और बिठू शामिल थे।

ये भी पढ़े :

# कोरोना को लेकर लापरवाही राजस्थान में पड़ रही भारी, मार्च महीने में 71 फीसदी बढ़े एक्टिव केस

# कोटा : पुलिस ने चोरों से बरामद किए 57 लाख के मोबाइल, लौटाए उनके मालिकों को वापस

# अलवर : अचानक गिरी बिजली और गई 20 वर्षीय युवक की जान, खेत में पानी देते समय हुआ हादसा

# अजमेर : ट्रक में पकड़ी गई अवैध शराब व बीयर की 105 पेटियां, केबिन के उपर बॉक्स बनाकर छुपाई

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com