जोधपुर : दिल्ली से पकड़ा गया नौकरी दिलाने के नाम पर 22 लाख की ठगी करने वाला आरोपी

By: Ankur Sun, 11 Apr 2021 1:42:37

जोधपुर : दिल्ली से पकड़ा गया नौकरी दिलाने के नाम पर 22 लाख की ठगी करने वाला आरोपी

जोधपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली हैं जिसमें उन्होंने दिल्ली से ठगी के आरोपी को गिरफ्तार किया हैं जिसने नौकरी दिलाने के नाम पर 22 लाख हडपे थे। पुलिस ने आरोपी को नई दिल्ली के जाफराबाद स्थित मोजपुर में विजय पार्क निवासी अविनाश उर्फ दिनेश चौधरी पुत्र चमन सिंह को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि आरोपी और उसके साथी मोबाइल में फर्जी सिमों का उपयोग करते हैं और लोगों को फांसने के बाद रकम ऐंठते हैं। कई और भी ठगी के प्रकरण सामने आ सकते हैं।

एसीपी प्रताप नगर नीरज शर्मा ने बताया कि 9 फरवरी को तरुण शर्मा ने रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि अविनाश उर्फ दिनेश चौधरी, सुधीर कुमार, सनी आदि ने पिछले दिनों उसे व उसके दोस्तों को नौकरी दिलाने के नाम पर 22 लाख रुपए ले लिए थे। मगर ना तो नौकरी मिली और ना ही रकम लौटाई। इस पर सूरसागर थानाधिकारी प्रदीप शर्मा, एसआई नरेश शर्मा, कांस्टेबल सुरेश, राजेंद्र एवं राहुल की टीम का गठन किया गया। आरोपी अविनाश उर्फ दिनेश चौधरी के दिल्ली में होने का पता लगा। इस पर पुलिस की टीम वहां पहुंची और उसे पकड़ कर लाई। आरोपी जगह बदल-बदल कर रहता है और नाम भी चेंज करता है।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : ACB ने दो RAS अफसरों के घर पर मारा छापा, मिली 80 लाख रुपए की नकदी

# अजमेर : दिनदहाड़े ऑटो में पार हुआ महिला का पर्स, जा रही थी बैंक में पैसे जमा कराने

# नागौर : अवैध शराब के खिलाफ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी गिरफ्तार

# भरतपुर : शौच के लिए घर से निकला था युवक और अगली सुबह जंगल में मिली लाश

# झुंझुनूं : पिस्टल की शेप वाले लाइटर को लहराकर धमकाता रहा युवक, होटल में खाना नहीं खिलाने से था गुस्सा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com