पंजाब पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हथियार और विस्फोटक के साथ तीन आतंकी गिरफ्तार

By: Ankur Thu, 23 Sept 2021 6:17:41

पंजाब पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हथियार और विस्फोटक के साथ तीन आतंकी गिरफ्तार

पंजाब पुलिस को तरनतारन जिले से बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं जहां रात को गश्त के दौरान संदेह होने पर गाडी रूकवाई गई जिससे हथियार और विस्फोटक के साथ तीन आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं। तीनों आतंकी बड़ी वारदात कर पंजाब को दहलाने की फिराक में थे। पुलिस ने पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। एसएसपी घुम्मण ने बताया कि तीनों आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उनके ठिकानों का पता लगाने में जुट गई है। पुलिस ने पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया है। गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ में पता लगाने की कोशिश हो रही है कि उनको हथियार व विस्फोटक कहां से मिले।

जानकारी के अनुसार ये तीनों आतंकी पंजाब के ही मोगा जिले के रहने वाले हैं। इनकी पहचान कुलविंदर सिंह निवासी गांव रौली, कमलप्रीत सिंह मान निवासी वार्ड छह मोगा, कंवर पाल सिंह निवासी गोविंद बस्ती के तौर पर हुई है। तीनों आतंकियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड ली गई। पूछताछ में आतंकियों ने बड़ी वारदात करने की साजिश का खुलासा किया है।

तरनतारन के एसएसपी उपिंदरजीत सिंह घुम्मण ने बताया कि रात को थाना भिखीविंड के प्रभारी इंस्पेक्टर नवदीप सिंह भट्टी अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। जिले के गांव भगवानपुरा के पास नाके दौरान पुलिस टीम ने संदेह होने पर एक कार को रोका। इसमें तीन लोग सवार थे। कार और उसमें सवार लोगों की तलाशी लेने के बाद हथियार व विस्फोटक बरामद हुए। तलाशी के दौरान एक पिस्टल 9 एमएम, 11 कारतूस, एक विदेशी हथगोला और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।

ये भी पढ़े :

# उत्तरप्रदेश : संदिग्ध हालत में हुई एक और साधू की मौत, हिरासत में लिए गए दो लोग

# कुत्ते के मासूम पिल्ले को उठा पेड़ पर ले गया बंदर और तीन दिन तक रखा अपने पास, देखें वीडियो

# देखें-नुसरत की ‘जनहित में जारी’ का मोशन पोस्टर, हिना-अंगद की कैमेस्ट्री और ‘शिद्दत’ का पार्टी ट्रैक

# 10 करोड़ में बिक रहा हैं ये एक रूपये का सिक्का, आप भी बन सकते है रातोंरात अमीर

# नारियल तेल बेजान बालों में डाल देता है जान, नींबू के साथ करें इसका प्रयोग, होगा डबल फायदा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com